![]() |
मिर्जापुर, 1 सितम्बर को उपासक श्री महेंद्र कोचर व उपासक श्री पंकज दुधोडिया के निर्देशन में सामायिक दिवस के दिन अभिनव सामायिक कार्यक्रम में सामायिक अभिनव प्रयोग द्वारा कराया गया।
9 बजे से 12 बजे की बीच लगभग 18 श्रावक श्राविकाओं द्वारा 40 सामायिक हुई।
JTN प्रतिनिधि उपासक श्री पंकज दुधोडिया ने सामायिक दिवस पर स्वरचित कविता व सामायिक पर वक्तव्य दिया।
प्रवक्ता उपासक श्री महेंद्र कोचर ने अपने प्रेरक उद्बोधन में सामायिक के सार को सारगर्भित तरीके से बताया। हम कैसे समता का विकास कर सकते है।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :