18/09/2016, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई ने, साध्वी श्री अणिमाश्री जी के सानिध्य में, विलेपार्ले में प्रबुद्ध वर्ग सेमीनार एवं टीपीएफ मुम्बई की नई कार्यकारिणी की शपथ विधि का आयोजन किया जिसका विषय रखा गया " ऊंचाइयों की नई उड़ान, व्यक्तित्व निर्माण"। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाशजी मालू ने की । मुख्या वक्ता के रूप में श्री दिलीप जी सरावगी को आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष श्री किशन जी डागलिया ने अपनी उपस्थिति से सभी को प्रेरित किया । टीपीएफ के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सलीलजी लोढा, अरिहंत हेल्थ केयर के डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बलवंतजी चोरडिया, राष्ट्रीय आर्बिट्रेटर श्री कैलाशजी बापना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढाई । इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्री भूरालालजी, सुरेशजी, विनोदजी कोठारी एवं परिवार ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया ।
कार्यक्रम की शुरुवात साध्वी श्री अणिमाश्रीजी ने नवकार मंत्र के मंगल उच्चारण से की जिसके पश्चात तेरापंथ महिला मंडल विलेपार्ले से रेणु कोठारी ने सभी श्रोताओं को अपनी गीतिका के माध्यम से संघ के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया । टीपीएफ मुंबई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मनीषजी कोठारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिवादन किया । टीपीएफ मुम्बई की भविष्य की योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा नई टीम से संपूर्ण सहयोग के लिए अनुरोध किया । उन्होंने तेयुप विलेपार्ले टीम को इस कार्यक्रम के आयोजन में मिले हुए सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की | टी पी एफ के वेस्ट जोन अध्यक्ष श्री बलवंतजी चोरडिया ने पिछले दो वर्षों में मुंबई द्वारा की गई गतिविधियों की तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया जिससे मुम्बई ब्रांच को लगातार दो वर्षों तक बेस्ट मेट्रो ब्रांच का खिताब मिला । उन्होंने श्री राज सिंघवी को वेस्ट जोन के मंत्री पद के लिए नियुक्त किया | टी पी एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाशजी मालू ने टी पी एफ की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा विभिन्न प्रोजेक्ट्स एवं नए आयामों पर रोशनी डाली । श्री मालूजी ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । टीपीएफ मुंबई के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए श्री बी एल बोरडियाजी, उपाध्यक्ष के लिए श्री अरुणजी हिरण, टी पी डांगी, कोषाध्यक्ष के लिए दिलख़ुश मेहता, सह मंत्री के लिए अरुण भंडारी, कपिल शिशोदिया, हितेश हिरण, रमेश सिंघवी, मेडिकल के लिए डॉ कविता बापना, डॉ सृष्टि जैन, डॉ अक्षय कोठारी, डॉ सलोनी कच्छारा, पायल चंडालिया, डॉ अंकित बापना, लीगल समिति के लिए एडवो. मनीष जैन, जे पी गादिया, मधु जैन, ललित जैन, शिक्षा समिति के लिए स्नेहा मेहता, नेहा सिपानी, मनीषा सोनी, ममता कोठारी, अध्यात्म समिति के लिए महावीर रांका, डॉ रत्न कोठारी, मीडिया समिति के लिए प्रशांत कावड़िया, अमर बाफना, सदस्यता समिति के लिए कमल मेहता, तरुणा बोहरा तथा सदस्यता अभियान से जुड़े कोऑर्डिनेटर्स के लिए चिराग डागलिया, कल्पेश कोठारी, विकास जैन, राहुल बोहरा, प्रमोद डांगी, मनीष कटारिया, विनोद कोठारी, विवेक भंडारी, विकास मेहता, महेश मेहता, रौनक तुकालिया, अर्पित हिंगर, तरुण गुंदेचा, दीप कोठारी, मुकेश बापना, महावीर बापना, अशोक धाकड़, प्रीतम जैन, अंकित डांगी, गजसुख जैन, नितेश राठोड, विनीत इंटोदिया, हेमंत लोढा, प्रमोद बापना ने बड़े ही उत्साह के साथ शपथ ली |
तेरापंथ महासभा अध्यक्ष किशनजी डागलिया ने सभी संस्थाओं से एकत्र हो कर समाज एवं मानवता की सेवा के लिए जागरूक रहने के लिए संकल्प दिलाया । श्री सलिलजी जी लोढा ने संघ के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरणा दी । कार्यक्रम के प्रायोजक श्री विनोदजी कोठारी ने भविष्य में अपना पूर्ण सहयोग देने तथा समाज की सेवा के लिए समर्पित रहने के लिए पूरा आश्वासन दिया । मुख्य वक्ता श्री दिलीपजी सरावगी ने "ऊंचाइयों की नई उड़ान - व्यक्तित्व निर्माण" पर अपने वक्तव्य से अद्भुत समां बाँधा । "पर्सनालिटी बियॉन्ड पर्सनालिटी " जैसे अति महत्वपूर्ण विषय पर अपने तार्किक शब्दों तथा मत्वपूर्ण उदाहरणों से सभी को अभिभूत कर दिया । साध्वीश्री अणिमाश्रीजी ने "मैं संघ का, संघ मेरा" इस विषय पर अपने प्रेरणादायी मंगल उद्बोधन से सभी को विशेष प्रेरणा दी । किस तरह संघ के प्रति समर्पित व्यक्ति समाज के साथ साथ स्वयं का आध्यात्मिक एंव व्यक्तिगत उत्थान कर सकता है, इस विषय पर साध्वीश्रीजी ने मार्मिक प्रवचन दिया । कार्यक्रम में डॉ कैलाशजी कोठारी, कैलाश जी बाफना, गणपतजि डागलिया, एस. के. जैन, मेघराजजी धाकड़, डी सी सुराणा, रमेशजी सुथरिया, , सुमेर जी सुराणा, प्रीतमजी हिरण, तरुणाजी बोहरा, अरुण जी हिरन, नितेश धाकड़ की गरिमामय उपस्थिति रही । तेयुप विलेपार्ले के अध्यक्ष श्री चेतन जी सिंघवी ने साध्वीश्रीजी के प्रति कृतज्ञता तथा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया । कार्यक्रम का सफल संचालन टी पी एफ मुंबई के मंत्री श्री दीपक डागलिया ने किया । टीपीएफ की पूरी टीम ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरा सहयोग दिया |
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :