Top Ads

॰पी॰एफ़॰ धुबड़ी द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर

२ अक्टूबर २०१६ को अंतरष्ट्रिय अहिंसा दिवस पर  टी पी एफ धुबड़ी ने स्थानीय तेरापंथ भवन में सुबह ९ बजे से दोपहर २ बजे तक एक वृहत निशुल्क़ रक्त जाँच और डाइबीटीज चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर. बी॰एस . बैद, अध्यक्ष टी॰पी॰एफ़॰ धुबड़ी  कि देख रेख में किया. इसमें ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफ़ाइल, एच बी ए१सीं, न्यूरोपथि टेस्ट के अलावा डॉक्टर बैद ने डाइबिटिज़ मरीज़ों की चिकित्सा भी की। कुल मिलाकर ४०० परीक्षण हुए। ३०० ब्लड शुगर (फ़ास्टिंग और पी॰पी॰), ३० एच॰बी॰ए१सी॰, ४० लिपिड प्रोफ़ाइल, ३० न्यूरोपय्थी टेस्ट ७ आधुनिक मशीनों के द्वारा किये गए। लगभग १५० डाइबीटीज मरीज़ों का निशुल्क़ इलाज भी किया गया। धुबड़ी तेरापंथ भवन में मेडिकल सम्बंधित यह पहला अनुस्ढान हैं और यह पहल टी॰पी॰एफ़॰ धुबड़ी ने की। टी॰पी॰एफ़॰ धुबड़ी की पूरी टीम ख़ास कर श्री. भरत बेंगनी सचिव, पी॰आर॰ओ॰ श्री. बजरंग कुंडलिया, श्री. महेंद्र गुलगुलिया, श्री. हेमंत ओसवाल, श्री. रोशन नाहटा ने पूरी निष्ठा के साथ काम किया। 
जे॰एस॰टी॰एस॰, महिला मंडल, युवक परिषद धुबड़ी ने भी पूरा सहयोग किया. श्रीमती तातेर ने प्रेक्ष्याध्यान से डीयबीटीज के एलाज सम्बंधी पैम्फ़्लेट वितरण किए ।
सभी संस्थाओ को TPF धुबड़ी के अध्यक्ष डॉक्टर बैद ने तहेदिल से साधुवाद दिया।


Post a Comment

0 Comments