ठाणेः तेरापंथ भवन माझीवाड़ा में तेयुप ठाणा पश्चिम व तेयुप लोकमान्य नगर ठाणे सेंट्रल का परिवर्तन पर सेमीनार आयोजित किया गया। महिला मंडल के मंगला चरण से कार्यक्रम की शुरुवात हुई। उसमे अपने व्यापर नोटबंदी के बाद आई तकलीफ से कैसे सामना किया जाए एवं व्यापार कैश लेस रख कर कैसे किया जाऐ इस पर आये हुए वक्ता श्रीमान संदीपजी चोरडिया (सीए) ने बताया की कैश लेश क्यों जरूरी है, व इसके दूरगामी परिणाम पर चर्चा की इससे आप सभी को व सरकार को भी फायदा होगा व व्यवसाय सुचारु रूप से कर सकेंगे। दूसरे वक्ता श्रीमान आदर्शजी मादरेचा (सीए) ने कैश लेश के विकल्प पर चर्चा की व पेमेंट कौन से तरीके से करना ज्यादा सस्ता व सरल तरीका है। उसमे NEFT, R.T.G.S, Card Payment, E - volet व UPI तरीके बताये उसमे सबसे सरल व खर्च रहित तरीका UPI है। तीसरे वक्ता श्रीमान कमलेशजी रांका (सीए) ने जीएसटी पर चर्चा की उसके बारे में पूरी जानकारी दी। उसके बाद जिज्ञासा समाधान का सेशन चला, वक्ताओं ने समाधान किया। अनिता धारीवाल ने संदीपजी का परिचय दिया। डॉ. सुन्दरजी इंटोदिया ने आदर्शजी का परिचय दिया। कमलेशजी रांका का परिचय कमलेश चण्डालिया ने किया स्वागत भाषण ऐड. जे. पी गादिया अध्यक्ष तेयुप ठाणा ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने में अरविन्द हिंगड़ तेयुप अध्यक्ष ठाणे सेंट्रल मंत्री नीरज बोथरा व ठाणे मंत्री मनसुख हिरण व सुभाष हिंगड़ कमलेश चोरडिया, प्रमोद धींग, जीतेन्द्र राठौड़ अभातेयुप के जितेंद्र बरलोटा व विमल गादिया ने शिरकत की, सभी कार्यकर्ताओ व महिला मंडल का सहयोग रहा।
दूसरे चरण का कार्यक्रम में जैन तेरापंथ कार्ड वितरण का शुभारंभ किया। जिसमे आंचलिक संयोजक रमेश सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा की जैन तेरापंथ कार्ड स्वंय के व समाज के हित में बहुत जरुरी है, व तेरापंथ महासभा के प्रति आभार व्यक्त किया। जिन्होंने विक्रोली से ठाणा तक का आंचलिक सयोजक का दायित्व प्रदान किया।

0 Comments
Leave your valuable comments about this here :