Top Ads

तेरापंथ युवक परिषद् कोलकाता द्वारा 33 दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का समापन समारोह

शासन श्री मुनि श्री धर्मरूचि जी व मुनि श्री आलोक कुमार जी को पोस्टर निवेदित करते हुए अभातेयुप के सहमंत्री श्री पंकज डागा व तेयुप अध्यक्ष श्री पवन सुराना
4 दिसम्बर, ABTYP JTN तेरापंथ युवक परिषद् कोलकाता द्वारा उत्तर हावड़ा सभागार में शासन श्री मुनि श्री धर्मरूचि जी व मुनि श्री आलोक कुमार जी के प्रवचन के पश्चात 33 दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर, 33 दिवसीय वृक्षारोपण व 33 दिवसीय नेत्र परिक्षण कैंप का समापन समारोह मनाया गया।
कोलकाता में MBDD का आयोजन 1 नवंबर 2016 से प्रारंभ हुआ जो 3 दिसंबर 2016 को संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है की तेयुप कोलकात ने 33 दिवसीय रक्तदान शिविर में लगभग 48 कैंप लगाये। इस आयोजन में बहुत-सी कार्पोरेट इकाई, सुप्रसिद्ध समाजसेवी, JTN एवं कार्यकर्ताओं ने ड्राइव में सहयोग किया।
उपस्थित गणमान्य जन
हावड़ा में आयोजित इस समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता अभातेयुप के उत्साही सहमंत्री श्री पंकज डागा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ तेयुप की भजन मंडल द्वारा विजय गीत से किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन श्री सुनील दुगड़ ने किया। श्री नवीन बैंगानी ने महामंत्री जी के पत्र का वाचन किया। तेयुप के कर्मठ अध्यक्ष ने स्वागत वक्तव्य दिया। महासभा के उपाध्यक्ष श्री विनोद चोरडिया, तेयुप कोलकाता प्रभारी श्री अमित नाहटा, अणुव्रत महासमिति के उपाध्यक्ष श्री प्रताप दुगड़, श्री कमल रामपुरिया, अभातेयुप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतन दुगड़, अम्बिका आई के श्री सुभाष बालासरिया, उत्तर हावड़ा सभा अध्यक्ष श्री जतन पारख आदि ने अपने विचार रखें व सभी ने तेरापंथ युवक परिषद् के कार्य की भूरी भूरी सराहना की।
तेरापंथ युवक परिषद् के कार्यकर्तागण
अम्बिका आई के बालासरिया जी ने तेयुप द्वारा भेजे गए लोगो की नेत्र जाँच 6 महीनों तक 25 प्रतिशत डिस्काउंट में करने की घोषणा की।
शासन श्री मुनि श्री धर्मरूचि जी ने लौकिक धर्म लोकोत्तर धर्म की व्याख्या के माध्यम से बताया की हम दोनों के अंतर को समझें। मुनि श्री द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र में उल्लेखित प्रतिदिन एक सामायिक या 20 मिनट धर्मोपसना की विशेष प्रेरणा से कोलकाता तेयुप के कर्मठ अध्यक्ष पवन सुराना ने तेयुप द्वारा 33 दिन लगातार 7 से 8 सामायिक करने की घोषणा की।
कार्यक्रम अध्यक्ष अभातेयुप के सहमंत्री श्री पंकज डागा ने तेयुप कोलकाता के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की तेरापंथ युवक परिषद् कोलकाता के अध्यक्ष पवन जी के नेतृत्व में तेयुप कोलकाता के 33 वें वर्ष के अवसर पर 99 वर्ष की नीव रख दी। आपने कहा इस वर्ष गुरुदेव कोलकाता पधार रहें है आचार्य तुलसी के बाद यह पहला अवसर होगा आपसब का जो श्रम लग रहा है उसका पांच गुणा श्रम तब लगेगा इसके लिए सभी एक जुट हो तैयारी में लग जाये। आपने कोलकाता के सभी युवा साथियों सहित पुरे समाज को साधुवाद दिया। आपने कहा एक कार्यक्रम के साथ कई कार्यक्रम करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है और यह तेयुप कोलकाता में देखने को मिलता है।
33 दिवसीय बहुआयामी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों व अभातेयुप का मिडिया उपक्रम अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ को प्रतिक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। 33 दिवसीय कार्यक्रम की तस्वीरों के पोस्टर को मुनि श्री को निवेदित किया गया।
मुनि श्री आलोक कुमार जी ने तेयुप के युवाओं में उर्जा का संचार करते हुए अपना वक्तव्य दिया आपने तेयुप कोलकाता को रोज चलने वाले 13 घंटे नवकार जब का दायित्व दिया। आपने तेयुप को ज्ञानशाला आदि में भी समय नियोजन की प्रेरणा दी।
तेयुप कोलकाता के इस कार्यक्रम में कोलकाता सभा अध्यक्ष श्री तेजकरण बोथरा, श्री बुधमल लुनिया, जैन कार्यवाहिनी के समन्यवक श्री महेंद्र दुधोडिया, श्री पारस बांठिया, श्री तिलोकचंद डागा, ABTYP JTN के श्री पंकज दुधोडिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सफलतम कार्यक्रम का मंच संचालन कर्मठ मंत्री श्री अमित तातेड ने किया। कार्यक्रम के समीक्षक श्री अनंत बागरेचा, श्री अभिषेक मनोत, मुख्य संयोजक श्री नवीन बैंगाणी, श्री सुनील दुगड़, बल्ड संयोजक श्री संजय नाहर, कैंप संयोजक श्री रौनक बैद, श्री मोहित दुगड़, श्री चंदन बैंगाणी, श्री प्रवीण बरड़ीया, श्री विकास चौरड़िया थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री अनंत बागरेचा ने किया। जैन तेरापंथ न्यूज़ कोलकाता टीम की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments