

23 जनवरी, (JTN), दिल्ली, तेरापंथ भवन,कृष्णानगर -उस ऐतिहासिक कार्यक्रम "मंत्री मुनि" प्रवर के संयम पर्याय के 75 वर्ष परिसम्पनता का दिल्ली सभा के नेतृत्व में पूर्वी दिल्ली की शाहदरा सभा एवम गांधीनगर सभा को इस कार्यक्रम का सौभाग्य मिला है उसी तरफ आज प्रातः 8 बजे अणुव्रत भवन से विहार कर गीता कोलोनी होते हुए फिर विशाल श्रावको की भव्य जुलुस एवम संघीय गीत नारों के संगान के साथ यहाँ पधारे "मंत्री मुनि" ने तेरापंथ के इतिहास में जयाचार्य के अनेक साहित्य का पाठन किया उस समय से लेकर अब तक संयम पर्याय एवम साधनामय 75 वर्ष पूर्ण करने का अवसर किसी - किसी का उल्लेख मिलता है पुरे तेरापंथ धर्म संघ के गौरव का विषय है पर मेरे स्वयं के लिए भी प्रसन्नता का विषय है इसके पश्चात प्रवेश पर गांधीनगर सभा द्वारा मंगल अभिनंदन का कार्यक्रम में उदित मुनि ने भी अपने विचार रखे।
महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण, ते.यु.प. दिल्ली अध्यक्ष कमल गांधी, अशोक कुण्डलिया, एवम संयोजन सभा मंत्री महेंद्र श्यामसुखा ने किया।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :