Top Ads

जैन संस्कार विधि से वृद्धाश्रम एवं अनाथाश्रम का उद्घाटन समारोह : इचलकरंजी


इचलकरंजी । मैत्री फाउंडेशन द्वारा घोसरवाड़ स्थित जानकी वृद्धाश्रम एवं अनाथाश्रम में नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन समारोह आज जैन संस्कार विधि द्वारा आयोजित किया गया। तेरापंथ युवक परिषद् इचलकरंजी की टीम जैन संस्कार विधि हेतु उपस्थित थी एवं संस्कारक श्री पंक़ज़ जोगड़ ने विधि पूर्ण करवायी। 

इसवृद्धाश्रम एवं अनाथाश्रम  अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित कुरुंदवाड़ पोलिस स्टेशन सह निरीक्षक कुमार रामचंद्र कदम, घोसरवाड़ ग्रामपंचायत सरपंच बाबासो पुजारी, उपसरपंच अप्पासो पाटील, शिरोळ तालुका सभापति सौ.सुवर्णा अपराज़ ने अपने भाव प्रकट करते हुए मैत्री फाउंडेशन के इस उपक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा एवं सराहना की। 


मैत्री परिवार फाउंडेशन अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में मैत्री फाउंडेशन के कार्यों की जानकारी दी एवं इचलकरंजी के विविध सामाजिक संगठन मारवाड़ी युवा मंच, तेरापंथ युवक परिषद् आदि के सहयोग का उल्लेख किया। मैत्री फाउंडेशन सदस्य श्री उज्ज्वल चराटे ने उपस्थित सभी अतिथियों का उपस्थित रहने हेतु आभार प्रकट किया। फाउंडेशन की ओर से उपस्थित अतिथियों को किट भेंट कर स्वागत किया गया।


तेयुप अध्यक्ष श्री दिनेश छाजेड़ ने तेयुप द्वारा सेवा, संस्कार एवं संगठन के क्षेत्र में संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए हुए विशेष रूप से नशामुक्ति अभियान, जैन संस्कार विधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अभातेयुप सदस्य एवं JTN सहसंपादक श्री संजय वैदमेहता ने अभातेयुप की विविध जनसेवा की प्रवृत्तियों मसलन MBDD रक्तदान अभियान, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर्स, हॉस्टल परियोजना आदि के बारे में बताया।


इस अवसर पर कक्ष निर्माण अर्थ सहयोगी एवं राजपूत समाज इचलकरंजी अध्यक्ष श्री प्रेमसिंहजी चौहान, श्री रामेश्वरजी पुरोहित, तेयुप उपाध्यक्ष-I श्री सुरेंद्र छाजेड़, उपाध्यक्ष-II श्री विकास सुराणा, मंत्री श्री संतोष भंसाली, सदस्य श्री अंकुश बाफना, श्री कमलेश संकलेचा, श्री धर्मेंद्र कांकरिया आदि उपस्थित रहे। जानकी वृद्धाश्रम अनाथाश्रम व्यवस्थापक श्री बाबासाहेब पुजारी ने आभार ज्ञापन किया।


Post a Comment

1 Comments

Leave your valuable comments about this here :