Top Ads

शी में ब्लड डोनेशन कैंप, ध्वजा रोहण एवं देश भक्ति कार्यक्रम सम्पन्न



वाशी अणुव्रत सभागार में प्रथम चरण में 68वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ज्ञानशाला परिवार द्वारा ज्ञानार्थि बच्चों की रैली अणुव्रत सभागार से फादर अग्नेल स्कूल से होते हुए अणुव्रत सभागार पहुची।
द्वितीय चरण में ध्वजा रोहण श्रीमान पन्नालालजी श्रीमाल अणुव्रत ट्रस्टी द्वारा किया गया।
राष्ट्रगान कन्यामंडल द्वारा किया गया।

तृतीय चरण में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप अणुव्रत सभागार वाशी में रखा गया।उसमे कैंप का शुभारंभ अणुव्रत ट्रस्टी श्रीमान पन्नालालजी श्रीमाल को तेरापंथ सभा मंत्री नीरज बम्ब एवं तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष पंकज चंडालिया, मंत्री पवन परमार, कोषाद्यक्ष राजु कावड़िया ने ब्लड डोनेशन का पैम्प्लेट देकर कैंप का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अनिलजी सिंघवी,निर्मलाजी चंडालिया,नीरजजी बम्ब,पंकजजी चंडालिया,पवनजी परमार, सुमनजी बाफना ने अपने विचार रखे।ब्लड डोनेशन कैंप में 46 बोटल एकत्रित की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप प्रभारी नितेश बाफना,महावीर हिरण,विमल श्रीमाल,प्रकाश संचेती,सुभाष श्रीमाल थे।

चौथे चरण में 68वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रात्रिकालीन देशभक्ति का कार्यक्रम आयोजन किया गया,उसमे अतिथियों का स्वागत तेयुप अध्यक्ष पंकज चंडालिया ने किया। विशेष प्रस्तुति गायिका देव्यानिजी कोठारी एवं गायक सुमीतजी श्रीमाल की रही।
एवं स्वरांजलि ग्रुप,प्रेक्षाजी कोठारी ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन चेतन कोठारी ने किया।

कार्यक्रम में उपस्तिथि बलवंत चोरडिया,चेतन कोठारी,सुशिल मेडतवाल,गौतम कोठारी,महावीर रांका,प्रवीण चोरडिया,तनसुख चोरडिया,विमल सामर,हस्तीमल चंडालिया,सूरेश बाफना,दिलीप सोलंकी,अशोक धर्मावत,महावीर चोरडिया,वंसिलाल सिंयाल,अमरचंद बर्लोटा,शांतिलाल मेडतवाल,केशरीमल गादिया, तेयुप अध्यक्ष कोपरखैरना सुनील मेहता एवं घनसोली अध्यक्ष राजेश    चौधरी की विशेष उपस्तिथि रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नीलेश चपलोत,गौतम लोढा,मुकेश चपलोत,विमल कोठारी,कमलेश सिंयाल,जसराज कोठारी,नीलेश कोठारी,राजेश खिवेसरा,अमित आंचलिया,विकास मादरेचा,कमलेश बाफना,महावीर बाफना,आशा दुग्गड़,वनिता मेहता,अनीता सिंयाल,इंदु बड़ाला,संध्या कोठारी,खुशबू डागलिया,सीमा सिंघवी,सेजल सिंयाल,पिंकी कोठारी,नम्रता खांटेड, तरुणा चपलोत का विशेष सहयोग रहा।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी निर्मल चपलोत ने दी।

Post a Comment

0 Comments