
आचार्य श्री महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल कालबादेवी मुम्बई में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशनलाल डागलिया की अध्यक्षता एवं महासभा के कोषाध्यक्ष श्री रमेश सुतरिया के निर्देशन में तेरापंथ कार्ड के मुम्बई संयोजक - सहसंयोजक तथा कार्यकर्ताओ की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमे तेरापंथ कार्ड के सम्बंधित काफी विचार विमर्श हुए सभी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए की जिनके भी तेरापंथ कार्ड अभी तक नहीं बने है उन्हें जल्दी से जल्दी कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करे। कार्यकर्ताओं ने अपने विचार एवं सुझाव महासभा अध्यक्ष जी के समक्ष प्रस्तुत किये एवं सभी ने जल्द से जल्द तेरापंथ कार्ड मुम्बई में प्रत्येक परिवार तक पहुंचे इसका लक्ष्य रखा।

इस संगोष्ठी में महासभा से श्री राजेंद्र मुणोत, श्री निर्मल जैन, श्री सुमन बच्छावत, श्री गणपत डागलिया, आंचलिक संयोजक श्री देवन्द्र डागलिया, श्री पंकज कोठारी (JTN प्रतिनिधि), श्री हेमन्त धाकड (JTN प्रतिनिधि), श्री सुरेश मेहता, श्री पंकज शिसोदिया, श्री महावीर कोठारी, श्री महेंद्र मेहता, श्री रमेश सोनी, श्री अरूण सोलंकी श्री नितेश धाकड, श्री कमल मेहता, श्री प्रविण सिंघवी, श्री यशवंत बापना उपस्थित थे। सभी का स्वागत श्री राजेन्द्र मुणोत ने किया आभार ज्ञापन श्री सुरेश मेहता ने किया ।
कार्यक्रम की सम्पन्नता पर बहुश्रुत परिषद के सदस्य प्रो. मुनि श्री महेंद्रकुमार जी स्वामी के दर्शन कर मुनि श्री से मंगल आशीर्वाद लेते हुए मंगल पाठ सुना। जिससे सभी कार्यकर्ताओं में नव उर्जा का संचार हुआ।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :