Top Ads

युवा दिवस का आगाज बोरीवली तेयुप से हुआ




मुंबई : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वध्यान में तेरापंथ युवक परिषद बोरिवली द्वारा अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भलावत एवं महामंत्री विमल कटारिया के नेतृत्व में परमपूज्य युवामनीषी महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी के 44वें दीक्षा दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन शासन श्री साध्वी नगीना जी,  साध्वी श्री अणिमा जी, साध्वी श्री मंगल प्रज्ञा जी एवं साध्वी वृंद के सानिध्य में हुआ। इस कार्यक्रम में आचार्य श्री का जन्मोत्सव, पट्टोउत्सव और युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट के तौर पर बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी उपस्थित थे। प्रमुख अतिथि के रूप में मुंबई ऑटो रिक्षा टैक्सीमेन्स यूनियन के अध्यक्ष शशांक राव, समारोह अध्यक्ष बी सी भलावत, मुख्य अतिथि किशनलाल डागलिया, महासभा ट्रस्टी विनोद कच्छारा, अभातेयुप संगठन मंत्री योगेश चौधरी, सलिल लोढ़ा, मुंबई महिला मंडल अध्यक्षा भारती सेठिया, मंत्री तरुणा बोहरा, युवा दिवस मुंबई संयोजक गौतम डांगी, सह संयोजक पंकज कोठारी, राजेश कोठारी, दीपक समदरिया उपस्थित थे। सबसे पहले सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों ऑटो चालकों का इंश्योरेंश करने के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।



संगठन मंत्री योगेश चौधरी ने कहा कि यह योजना हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक बड़ा सपना था यह कार्यक्रम जिसका आगाज हुआ है। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भलावत ने कहा कि पूज्य गुरुदेव के श्रम को जन जन तक पहुचाना है यही वजह है कि हमने युवा दिवस के शुभ अवसर पर जीवन रक्षा संघ सुरक्षा के टैग लाइन तहत ऑटो ड्राइवर्स का ढाई लाख रुपयों का एक्सिडेंटियल इंश्योरेंस करने जा रहे है। क्योंकि समाज में मौजूद ऑटो ड्राइवर्स जो की हर समय लोगों की मदत करने के लिए तैयार रहता है उसकी सुरक्षा उसके परिवार की सुरक्षा को केंद्रित करते हुए इस योजना की शुरुआत की गई। यह आयाम यही नहीं रुकेगा इसे बड़े पैमाने पर पूरे देश भर में चलाया जाएगा। इस सम्पूर्ण कार्य में कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा जिसमे मुंबई संयोजक गौतम डांगी और उनकी टीम का काफी श्रम लगा है। मुंबई से इसकी शुरुआत हुई है। पुरे देश भर में सवा लाख ऑटो चालकों का एक्सिडेंटियल इंश्योरेंश करने का लक्ष्य है। बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि अपने से बहुत दूर समाज के हित के लिए जो कार्य की शुरुआत अभातेयुप ने किया है यह सराहनीय कार्य है जिसकी जीतनी प्रसंसा की जाय वो कम है। क्योंकि जो श्रम ऑटो रिक्षा चालक करते है उसका फल उन्हें नहीं मिलता है। लेकिन इनकी सुध अभातेयुप ने लिया है जो की अच्छी पहल है। इस योजना के माध्यम से एक अपना पन की पहल है।



शासन श्री साध्वी नगीना जी ने फरमाया कि बोरीवली वालो की भावना ही थी की 11सतियां और 11वे आचार्य के दीक्षा दिवस को मनाया जा रहा है। आचार्य श्री युवा है यही वजह है कि वो चाहते है युवा जागृत हो। युवा वही है जो जीवन को सुगम बनाए। साध्वी अणिमा जी ने कहा कि पहली बार ऑटो चालकों से रूबरू होने का मौका मिला है। उसी व्यक्ति का जीवन सफल रहता है जो जीवन आनंद से जी ता है। जीवन आनंदमय तब होगा जब जीवन नशा मुक्त होगा। यही वजह जीवन नशा मुक्त होना चाहिए। साध्वी गवेषणा जी, साध्वी  मंगल प्रज्ञा जी ने भी मार्गदर्शन किया। मुंबई ऑटोरिक्षा टैक्सिमेन्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रमोद ने कहा कि पहली बार किसी ने हमें पूछा है जो की हमारे लिए किसी उपहार से कम नहीं है। 



मुंबई संयोजक गौतम डांगी ने कहा कि जरुरतमंद ऑटो रिक्षा चालको की मद्दत युवा दिवस के शुभ अवसर पर करना अपने आप में सराहनीय कार्य है जिसमें कार्यकर्ताओ का विशेष श्रम रहा। महासभा अध्यक्ष किशनलाल डागलिया ने कहा कि गुरुदेव का जन्म दिन वाणी संयम के साथ मनाये तभी सार्थक होगा। जगत संचेती, कैलाश बेताला, उपाध्यक्ष भारत जैन महामंडल बाबूलाल बाफना, भारती सेठिया, सलिल लोढ़ा, भूपेश कोठारी आदि ने भी अपने विचार रखें।

तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ एवं महिला मंडल बोरीवली द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण की सुंदर गीतिका के साथ हुआ। स्वागत भाषण बोरीवली तेयुप अध्यक्ष किशोर धाकड़ देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्रावक निष्ठां पत्र का वाचन महासभा के कोषाध्यक्ष रमेश सुतरिया ने किया। गौरतलब है की जीवन रक्षा संघ सुरक्षा टैग लाइन के तले युवा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने 300 ऑटो रिक्षा चालकों का 250000 का एक्सिडेंटियल इंश्योरेंश किया। गुरुदेव का नशा मुक्ति का संदेश भी उनकी रिक्षा के पीछे स्टीकर के रूप में लगाया गया। यह कार्य सांसद गोपाल शेट्टी, अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भलावत एवं सभी संघीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।



इस अवसर पर महासभा ट्रस्टी विनोद कच्छारा, अणुव्रत समिति मुंबई अध्यक्ष गणपत डागलिया, मंत्री राजेंद्र मुणोत, मुंबई टीपीएफ अध्यक्ष मनीष कोठारी, मंत्री दीपक जैन, विनोद सिंघवी, तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, मंत्री दलपत बाबेल, दिनेश सिंघवी, सुरेश मेहता आदि की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मुख्य प्रयोजक विनोद कुमार मांगीलाल बोहरा, कैलाश, संजय, सुभाष, विकास बेताला, भंवरलाल, किशोर, मुकेश धाकड़, सह प्रयोजक रूपलाल ललीत सिंघवी, सहभागी राजकुमार नितिन, निकुंज बैंगाणी, हनुमान गौरव सिपानी थे। इस सम्पूर्ण योजना को सफल बनाने के लिए पारस कोठारी, बिकास भूतोड़िया, प्रवीण सिंघवी, हेमंत धाकड़, उत्तम कोठारी, सुभाष मेहता, नरेश बाफना, जगदीश परमार, लोकेश डांगी, राजेश बाफना, राजेश मेहता, पंकज चंडालिया, मनोज कच्छारा, नरेश चपलोत, मुकेश मांडोत और संगठन मंत्री योगेश चौधरी, देवेंद्र डागलिया, संदीप कोठारी, जगत संचेती, राजेंद्र मुथा, महेश बाफना, संजय बोथरा, भूपेश कोठारी, संकित पारिख, गौतम कोठारी, प्रमोद छाजेड़, जयंतीलाल बरलोटा, विमल गादिया, ललित गुंदेचा आदि इस क्रायक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है। विनोद बोहरा ने मंच का कुशल संचालन करते हुए अपने विचार रखें। बोरीवली महिला मंडल एवं तेयुप टीम का विशेष श्रम रहा। न्यूज़ साभार : सुरभी सलोनी


Post a Comment

1 Comments

Leave your valuable comments about this here :