
सिन्धनूर सभा द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष किशनजी डागलिया ने महासभा के आयामों पर विस्तृत चर्चा करके ज्ञानशाला संचालन, स्थानीय स्तर पर पारिवारिक सार सम्भाल, महासभा पत्रिका जैन भारती सदस्यता अभियान , कन्याओं के लिए संस्कार निर्माण शिवीर आदि पर उपयोगी उदबोधन दिया। कार्यक्रम में कर्नाटक राज्य प्रभारी दीपचन्द नाहर, शाखा प्रभारी सुरेश कोठारी व कैलाश बोराना ने भी अपने अपने क्रमशः विचार रख महासभा प्रतिनिधि अधिवेशन, संपोषण योजना, उपासक श्रैणी , आचार्य महाश्रमणजी की दक्षिण यात्रा में रास्ते की सेवा आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।

0 Comments
Leave your valuable comments about this here :