Top Ads

युवा दिवस : घाटकोपर


मुंबई: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान मे घाटकोपर में "युवादिवस" का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी निर्वाण जी एवं साध्वी वृन्द के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में सेंकडो ऑटो चालकों का बीमा किया गया । मुंबई ऑटो रिक्शा टैक्सिमेन्स यूनियन के अध्यक्ष शशांक राव, प्रमोद गोने जयचंद सोनी, रोहिदास, शशिकांत एवं पदाधिकारियों के साथ साथ भारी संख्या में ऑटो ड्राइवर्स की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। विजय गीत का संगान तेयुप घाटकोपर एवं महिला मंडल घाटकोपर सहयुक्त रूप किया। तेयुप अध्यक्ष दीपेश सिंघवी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।

साध्वी श्री निर्वाण जी मार्मिक प्रवचन देते हुए कहा कि अभातेयुप देश भर में 1 लाख ऑटो चालकों का एक्सिडेंट बीमा और नशामुक्त समाज की योजना को जन जन तक पहुचाने में लगा हुआ है। साथ ही सभी ऑटो ड्राइवर्स को नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प करवाया। साध्वी योगक्षेम प्रभा जी ने अपने विचार रखे । साध्वी वृन्द ने युवा दिवस पर सुंदर गीतिका की प्रस्तुति दी।

मुंबई संयोजक गौतमजी डांगी ने अपने विचार रखे । सह संयोजक पंकज कोठारी युवा दिवस की पूर्ण रुप रेखा विस्तार से परिषद को बताई । महासभा ट्रस्टी विनोदजी कच्छारा, महेशजी बाफना, मुंबई सभा कार्याध्यक्ष मनोहरजी गोखरू, महिला मंडल घाटकोपर संयोजिका पुष्पाजी मादरेचा आदि ने अपने विचार रखें।  युवा दिवस मुंबई संयोजक गौतमजी डांगी, सह संयोजक पंकज कोठारी, दीपकजी समदरिया, राजेशजी कोठारी एवं  भूपेशजी कोठारी, संदीपजी कोठारी, गौतमजी कोठारी, विमलजी गादिया, सुरेशजी मेहता, सुभाषजी मेहता, निर्मलजी कुमठ जयंतीलालजी बरलोटा, ख्यालीलालजी मादरेचा, ताराचंदजी बांठिया, रमेशजी चौधरी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप अध्यक्ष दीपेशजी सिंघवी, मंत्री लोकेशजी डांगी, सुरेशजी राठौड़, तेरापंथ युवक परिषद घाटकोपर, तेरापंथ महिला मंडल घाटकोपर एवं तेरापंथ ट्रस्ट घाटकोपर के कार्यकर्ताओं का रहा। मंत्री लोकेशजी डांगी ने मंच का कुशल संचालन किया और आभार ज्ञापन किया।


Post a Comment

0 Comments