Top Ads

कन्या संस्कार निर्माण शिविर समापन - सिवांची मालानी


जैनश्वेतांबर तेरापंथी महासभा कोलकता के तत्वाधान में सिवांची मालाणी क्षेत्रीय तेरापंथ संस्थान में पांच दिवसीय बालिका संस्कार निमार्ण शिविर सुबह 10बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ समणी गौतम प्रज्ञाजी ने मंगलगीत गाकर किया। समणी परिमल प्रज्ञाजी ने कहा कि यह शिविर ब्यूटीफुल,यूजफुल और ड्यूटी फुल रहा। शिविर में हमारी ज्ञान की मार्केटिंग अच्छी हो ऐसी प्रेरणा दी। मैनेजमेंट अच्छे से अच्छा हो जिससे शिविर की सार्थकता बढ़ती रहें। 


शिविरार्थी कन्याओं ने अपने-अपने अनुभव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर वर्ष में दो बार लगते रहे। जिससे हमारा भावी जीवन अच्छा सुंदर बने और गुरुदेव आचार्य महाश्रमण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। समापन पर महासभा के द्वारा शिविर प्रभारी गौतम सालेचाजी,संस्थान के अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल जी,उपासक एवं पारमार्थिक संस्थान व्यवस्थापक मोतीलाल जीरावलाजी,मर्यादा कुमार कोठार जी ने विचार व्यक्त किए। शिविर में कोलकत्ता से आई प्रशिक्षक जयश्री डागा ने शिविरार्थियों को लक्ष्य निर्माण,मन कैसे शक्तिशाली बना है,समय नियोजन,सकारात्मक जैसे विषयों से बालकों को प्रेरित कर अपने विचार रखे।


समणी मर्यादा प्रज्ञाजी ने मनोरंजक प्रतियोगिता लघुनाटिका रोचक गतिविधियां आदि जीवन मूल्यों का ज्ञान दिया। शिविर में शिविरार्थियों द्वारा कराई गई प्रतियोगिता का प्रथम ,द्वितीय,तृतीय को संस्थान ने पुरस्कृत किया। शिविर के प्रायोजक एवं अहिंसा यात्रा प्रायोजक और प्रशिक्षक जयश्री डागा का स्मृति चिह्न से सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments