सब मिलकर हिंसा का अल्पीकरण करें: साध्वी शुभप्रभा
भिवानी, 26 सितम्बर। अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के प्रथम दिन अहिंसा दिवस का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। साध्वी शुभप्रभा ने हिंसा के कारणों और उनके दुष्प्रभावों पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।
उन्होंने कहा कि हिंसा के अनेक रूप है। आतंकवादी हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, दहेज हत्याएं, घरेलू हिंसा, समुदाय के नाम पर हिंसा तथा वैचारिक हिंसा। साध्वी श्री ने कहा कि आज की परिस्थितियों में अगर कोई आदमी पूर्णतया हिंसा को न छोड़ सकें तो हिंसा का अल्पीकरण तो कर ही सकते है।
अणुव्रत महासमिति के निर्वतमान अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि जैन धर्म में अहिंसा का सर्वोपरि स्थान है।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रमेश बन्सल ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में कहा कि अपनी खुशी की तलाश में दूसरों की खुशियांे में बाधा न पहुंचाना अहिंसा का आदर्श है। हम सबको बोलचाल में भी कटु शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
रविन्द्र लाखोटिया ने सभी से चमड़े की बनी चीजें बैल्ट, पर्स और जूते न प्रयोग करने की सलाह दी।
इस अवसर पर ब्रजेश आचार्य, बाबा जगन्नाथ, विष्णु केडि़या, एम0एल0 गोठवाल, वनिता जैन, शेर सिंह आर्य नीमडीवाली तथा विकास जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
भिवानी, 26 सितम्बर। अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के प्रथम दिन अहिंसा दिवस का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। साध्वी शुभप्रभा ने हिंसा के कारणों और उनके दुष्प्रभावों पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।
उन्होंने कहा कि हिंसा के अनेक रूप है। आतंकवादी हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, दहेज हत्याएं, घरेलू हिंसा, समुदाय के नाम पर हिंसा तथा वैचारिक हिंसा। साध्वी श्री ने कहा कि आज की परिस्थितियों में अगर कोई आदमी पूर्णतया हिंसा को न छोड़ सकें तो हिंसा का अल्पीकरण तो कर ही सकते है।
अणुव्रत महासमिति के निर्वतमान अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि जैन धर्म में अहिंसा का सर्वोपरि स्थान है।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रमेश बन्सल ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में कहा कि अपनी खुशी की तलाश में दूसरों की खुशियांे में बाधा न पहुंचाना अहिंसा का आदर्श है। हम सबको बोलचाल में भी कटु शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
रविन्द्र लाखोटिया ने सभी से चमड़े की बनी चीजें बैल्ट, पर्स और जूते न प्रयोग करने की सलाह दी।
इस अवसर पर ब्रजेश आचार्य, बाबा जगन्नाथ, विष्णु केडि़या, एम0एल0 गोठवाल, वनिता जैन, शेर सिंह आर्य नीमडीवाली तथा विकास जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :