Top Ads

अणुव्रत उद्द्बोधन सप्ताह प्रथम दिवस-जोधपुर

अणुव्रत समिति, जोधपुर द्वारा अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह का प्रथम दिवस उद्धघाटन अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में स्थानीय तेरापंथ सभा भवन, अमरनगर में शासन श्री साध्वी चांद कुमारी जी के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया।
       महिला मण्डल की बहिनो द्वारा अणुव्रत गीत के संगान से कार्यक्रम का आगाज हुआ। अध्यक्ष सुरेन्द्रराज गेलड़ा ने पधारे हुए अतिथि व महानुभावो का स्वागत किया।  शासन श्री ने अपने उद्धबोधन में फरमाया की - अणुव्रत का ज्योर्तिमय दीप जलाने वाले थे- भगवान महावीर। इस दीपशिखा को आंदोलन का रूप दिया आचार्य तुलसी ने। आज सर्च लाइट की तरह पूरे विश्व मे अणुव्रत कार्य कर रहा है।अणुव्रत के छोटे 2 नियम मानव जीवन की आचार सहिंता है।
      इस अवसर पर साध्वी विवेक श्रीजी, मंजूबाला जी, तितिक्षाश्री जी, पल्लवप्रभा जी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। 
       समारोह के मुख्य अतिथि तेरापंथी महासभा न्यासी दिलीप सा सिंघवी, महिला मण्डल अध्यक्षा कविता सुराणा ने अपने विचार व्यक्त किये। आभार सरदारपुरा सभाध्यक्ष उमैदमल सिंघवी व कार्यक्रम का कुशल संचालन उपाध्यक्ष डॉ. सुधा भंसाली ने किया। 
   इस अवसर पर अणुव्रत सेवी कानराज सालेचा, जवाहरलाल श्रीमाल, सभा उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराणा, मंत्री महेन्द्र मेहता, मूलचन्द जीरावला, मांगीलाल बुरड़, महिला मण्डल मंत्री मोनिका चोरड़िया, सरदारपुरा युवक परिषद अध्यक्ष सतीश बाफना, जोधपुर युवक परिषद मंत्री मितेश जैन आदि की गरिमामय उपस्तिथि रही।
              अणुव्रत गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 8 स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अणुव्रत गीतों की सुंदर रोचक प्रस्तुति दी। निर्णायक की भूमिका सरिता बैद व डॉ. अनिता जैन ने निर्वहन की। पधारे हुए अतिथिगण व निर्णयको का सम्मान साहित्य व स्मृति चिन्ह से समिति द्वारा किया गया।



Post a Comment

0 Comments