Top Ads

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह सायन-कोलीवाड़ा-दादर

अणुव्रत समिति मुम्बई के अंतर्गत अणुव्रत उपसमिति सायन-कोलीवाड़ा-दादर द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति दिवस के रूप में माहिम पुलिस चौकी में  मनाया गया । मंगलाचरण  उपसमिति सदस्य सुधीर सांखला, कमलेश धाकड़, निलेश चंडालिया, अभिषेक इंटोदिया एवं अरविंद सोनी द्वारा किया गया। स्वागत भाषण श्री गणपतजी डागलिया ने दिया। अणुव्रत के नियमों की जानकारी श्री विनोदजी कोठारी ने दी।

इस अवसर पर दी डीसीपी राजी वजी जैन ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि अणुव्रत किसी सम्प्रदाय विशेष के लिए नही वरण व्यक्तिविशेष के चरित्र निर्माण के लिए बना है। हम सब नियमों को नहीं भी अपना सके तो भी कुछ नियमों का पालन कर सकते है। सम्मानीय अतिथि के रूप में  DCP साहब राजीवजी जैन, ACP साहब  एन एच शेख, वरिष्ठ निरीक्षक  मिलिंद इडेकर, श्रीमती शेख ने अपनी गरिमामय उपस्तिथि दर्ज कराई।  फ्री मेडिकल चेकअप सहयोगी ललित सांखला,  डॉक्टर प्रकाश सांखला अपनी टीम के साथ पधारे ओर वहाँ पुलिस कर्मियों के डायबिटीज एवं हड्डी संबन्धी जांच की।

कार्यक्रम में श्री दयानंद सरस्वती महाविद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से नशामुक्त देश का संदेश दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अणुव्रत समिति मुम्बई के अध्यक्ष श्री गनपतजी डागलिया कोषाध्यक्ष श्री नितेश जी धाकड़ वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक श्री पारसजी दुग्गड़ तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा जयश्रीजी बडाला, अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की संयोजिका कंचन सोनी, सह संयोजिका करुणा कोठारी, भाग्यवती परमार, प्रियंका सिंघवी के साथ तेरापंथ समाज सायन कोलीवाडा अणुव्रत समिति मुम्बई की पूरी टीम उपस्थित थी।
कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति कन्हैयालाल मेहता, अभातेयुप से महेश बापना, गौतम कोठारी, दिनेश धाकड़, शांतिलाल मेहता, मदनलाल सोनी, रोशनलाल सिघवी, जसराज कोठारी, सुशील सोनी, विनोद कोठारी, ख्यालीलाल कोठारी, तेयुप अध्यक्ष राकेश धाकड़, मंत्री भरत मेहता,  कोषाध्यक्ष  मनोज ढालावत, हिम्मत सोलंकी, पंकज हिरण,  बंसीलाल धाकड़,  दलपत सिंह, अनिता मेहता, मधु मेहता,  पुष्पा कोठारी आदि की रही।

आभार ज्ञापन उपसमिति संयोजक अविनाश जी इंटोदिया ने एव कार्यक्रम का संचालन श्री पारस जी सांखला ने किया।


Post a Comment

0 Comments