30.09.17, तेयुप डोंबिवली परिषद् की ओर से आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा मुफ़्त हेल्थ चेकअप कैंप सयाजीराव गायकवाड विद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें छात्रों का बल्ड ग्रुप व CBC चेक कराया गया। इस कैंप के प्रायोजक श्री अशोक जी धर्मचन्दजी बड़ाला थे। अध्यक्ष ललित जी सिघंवी, उपाध्यक्ष राकेश जी कोठारी, म मं सह संयोजिका पिंकी परमार, तेयुप मंत्री सुरेश बैद, महावीर जी बड़ाला सभी ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने पहली बार विद्यालय मे कैंप लगाये जाने पर एवं बच्चों के लिए लाभदायक बने ATDC के इस कैंप की सराहना की।
350 बच्चे इस कैंप से लाभान्वित हुए। गरिमामयी उपस्थति अभातेयूप से श्री जगदीश जी परमार,श्री पुखराज जी इंटोदिया,धर्मचन्दजी बड़ाला , श्री शांतीलालजी सिघंवी,सुंदर जी सिघंवी, दिनेश जी कच्छारा,भरत कोठारी,दिपक मेहता, महावीर सिघंवी, दिपक बापना, निलेश धाकड , मनोज मादरेचा, दिलीप बडाला, चिराग बडाला, धीरज धाकड, ललित पुनमिया, दिपक मेहता, जीवन सिधवी, श्रीपाल कोठारी, अरविंद सोनीगडा, नीता अोस्तवाल, संयोजक लोकेश बड़ाला व पुरी टिम का सक्रिय सहयोग रहा।
1 Comments
Om arham
ReplyDeleteLeave your valuable comments about this here :