Top Ads

शक्ति जागरण का उपक्रम है नवाह्निक अनुष्ठान


चेन्नई  25-09-2017। तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में शक्ति जागरण का उपक्रम है नवाह्निक अनुष्ठान आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी के सान्निध्य में नवरात्रा के  शुभ अवसर पर मंगल नवाह्निक अनुष्ठान मनाया जा रहा है। 
   इस अवसर पर साध्वी श्री काव्यलता जी ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया कि आत्मिक शुद्धि एवं ऊर्जा के विकास के लिए नवाह्निक अनुष्ठान बहुत महत्वपूर्ण उपक्रम है। इसकी साधना से व्यक्ति के भीतर नई शक्ति का जागरण होता है। मंत्र ध्वनी से व्यक्ति के चारों और एक शक्ति विलय का निर्माण होता है।कर्म निर्जरा के लक्ष्य से किये जाने वाला अनुष्ठान स्वतः सिद्धि तक पहुँचता है। इस अवसर पर साध्वी श्री ज्योतीयशा ने आचार्य प्रवर द्वारा निर्दिष्ट अनुष्ठान करवाया! साध्वी श्री सुरभीप्रभा, साध्वी श्री वैभवयशा ने नवकार मंत्र गीत का संगान किया। कार्यक्रम के दौरान चेन्नई चातुर्मास व्यवस्था समिति और तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री धर्मचंद जी लुंकड़, मंत्री श्री विमल जी चिप्पड़, तेयुप अध्य्क्ष श्री मुकेश मुथा, सहमंत्री श्री संतोष सेठिया, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती कमला गेलड़ा, संरक्षिका श्रीमती रजनी दुगड़, कार्यसमिति सदस्य सुमन बरमेचा, उषा धोका उपस्थित थे।




Post a Comment

1 Comments

Leave your valuable comments about this here :