Top Ads

इरोड़ में जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मदिवस

महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य तपस्वी मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमारजी आदि ठाणा 3 के प्रेरणा से ईरोड में प्रथम बार जैन संस्कार विधि द्वारा ज्ञानशाला के बच्चो का जन्म दिवस सामूहिक रूप से मनाया गया।तेयुप के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 7 बच्चो का जन्म दिवस मनाया गया।जैन विधि से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुनिश्री द्वारा मंगल मंत्रोच्चार के साथ हुआ।सभी बच्चो तिलक करके जैन मंत्रो का विशेष उच्चारण के साथ पूर्ण विधि से संस्कार सम्पन्न करवाया गया।संस्कारक के रूप में उपासक श्री हनुमान मल दुगड़,उपासक श्री प्रकाश पारख,उपासक श्री रमेश पटावरी ने भूमिका अदा की।मुनिश्री ने सभी बच्चो को आशीर्वाद प्रदान करते हुए फ़रमाया की इरोड में यह अच्ची शुरुवात हुई है।हमारे जीवन मे जैनत्व झलकना चाहिए।इस तरह के कार्यक्रमों से सभी मे विशेषकर बच्चो में संस्कार पुष्ठ होते है।इस अवसर पर सभी बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे।सभी बच्चो को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।तेयुप के अध्यक्ष श्री हेमन्त दुगड़ ने मुनिवृन्द के प्रति कृतज्ञता एवं सम्पूर्ण समाज द्वारा प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।









Post a Comment

0 Comments