Top Ads

ज्ञानशाला रजत जयंती समारोह : लुधियाना

शासनश्री साध्वीश्री जयप्रभा जी एवं साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 7 के पावन सानिध्य में ज्ञानशाला रजत जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ । साध्वीश्री जयप्रभा जी ने सभी को प्रेरणा देते हुए फ़रमाया की बच्चों को ज्ञानशाला में आना अनिवार्य है । यहां पर बच्चे जैन संस्कृति और तत्वज्ञान सीखते है । साध्वीश्री रोहितप्रभा जी, साध्वीश्री मंदारयशा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । गुरुदेव तुलसी द्वारा चलाया गया अभियान 25 वर्ष पूरे कर रहा है । यहाँ लुधियाना में निरन्तर 25 वर्षो से केंद्रीय प्रारूप अनुसार ज्ञानशाला चल रही है । पंजाब प्रांतीय ज्ञानशाला प्रभारी श्रीमती विनोद देवी सुराणा 25 वर्षो से लगातार अपनी सेवाएं लुधियाना ज्ञानशाला में दे रही है । ज्ञानशाला बच्चों में संस्कार भरने का सफल उपक्रम है । ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा कई रोचक और मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी । सभी ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओ का अथक श्रम साधुवाद का पात्र है । इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओ एवं ज्ञानार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । सभा अध्यक्ष् श्री कमल जी नवलखा, तेमम अध्यक्षा मंजू देवी, तेयुप अध्यक्ष् सुनील पारख, साजल जैन आदि ने अपने विचार व्यक्त किये । मंच का कुशल संचालन श्रीमती पूजा पुगलिया ने किया । लुधियाना ज्ञानशाला प्रभारी श्रीमती प्रेम सेठिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर सभी शाखाओं के पदाधिकारीगण एवँ श्रावक समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।


Post a Comment

1 Comments

Leave your valuable comments about this here :