Top Ads

"लाए अधरों पर मुस्कान, बने जीवन की सार्थक पहचान” : कामरेज


कामरेज:सूरत:गुजरात: "लाए अधरों पर मुस्कान, बने जीवन की सार्थक पहचान" :कामरेज कन्या मंडल
14 सितंबर कामरेज, ABTKM के तत्वावधान में कामरेज कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती मधुजी सूतरिया के निर्देशन में कामरेज कन्या मंडल ने बाल दिवस के उपलक्ष में नवागांव प्राथमिक स्कूल के बच्चों को स्वछता का प्रशिक्षण दिया,और उनके मासूम से चेहरे पर मुस्कुराहट तब आयी जब अंकिता मारु ने गेम के द्वारा , निशा सुकलेचा ने स्पीच के द्वारा, व निधि सुतरिया ने नैतिक कहानी को रोचक तरीक़े से बच्चों को सुनाया। कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती मधुजी सुतरिया के साथ थे सह प्रभारी श्रीमती ट्विंकल जी सुतरिया, कन्या मंडल संयोजिका अंकिता मारू, सह संयोजिका पिंकल देरासरिया, निशा सुकलेचा,निधि देरासरिया
निधि सुतरिया,रिंकू चावत,मेघा चोरड़िया, पूजा चोरड़िया की उपस्थिति रही। उन्हें स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया गया,कार्यक्रम के पशचात 85 बच्चों को बीस्कुट, नोटबुक और पेन वितरित किए गए। कार्यक्रम से सभी बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता की वो रोंनक थी जिसे शब्दों में कह पाना मुश्किल हे।



Post a Comment

0 Comments