Top Ads

जगराओं में हृदय रोग निवारण पर प्रेक्षावाहिनी कार्यशाला

शासनश्री साध्वीश्री सुमन श्री जी के सानिध्य में प्रेक्षावहिनी कार्यक्रम के अंतर्गत "हृदय रोग" कारण निवारण सेमिनार सम्पन्न हुआ । तेरापन्थ सभा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपासिका श्रीमती उषा , सीमा, कामिनी जैन के प्रेक्षा गीत से हुआ । तिलक राज जी जैन, दिनेश जैन, श्रीमती सीमा जैन, पूर्व रोज़गार अधिकारी बलवीर बंसल ने सामायिक विचार रखे । साध्वीश्री जी ने फरमाया कि रोगों का निदान प्रेक्षा ध्यान के प्रयोगों में समाहित है । प्रतिदिन दीर्घ श्वांस , शरीर प्रेक्षा, खान पान का विवेक और नियमित कायोत्सर्ग के प्रयोग से स्वस्थ शरीर , स्वस्थ मन और स्वस्थ भावों से रोगों पर कन्ट्रोल हो सकता है । जाने माने अनुभवी डॉक्टर धीरज जी बंसल जो निःस्वार्थ भाव से चारित्र आत्माओं की सेवा करते है, इनकी सेवा भावना प्रशंशनीय है । साध्वीश्री सुरेखा श्री जी ने स्वस्थ जीवन शैली के कई प्रयोग बताये । डॉ धीरज बंसल ने खान पान और सकारात्मक सोच से जीवन शैली बदलने की बात कही । इस अवसर पर तेरापन्थ सभा द्वारा डॉ धीरज बंसल, एस डी ओ गुरदीप सिंह, राज भल्ला, डॉ विनोद शर्मा, डॉ जस्सल एवं अन्य गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया ।





Post a Comment

1 Comments

Leave your valuable comments about this here :