
तेरापंथ युवक परिषद् कोलकाता द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत बंगाल के विशेष पर्व दूर्गा पुजा के अवसर पर महानगर में पधारे बाॅलीवुड स्टार EMRAAN HASHMI ने इस उपक्रम की सराहना की एवं युवाओं को विशेष कर नशे से दूर रहने की हिदायत दी ।
आचार्यश्री महाश्रमण जी द्वारा चलाये जा रहे अहिंसा यात्रा के अन्तर्गत नशा मुक्ति अभियान के बारे में जब परिषद् के पूर्व अध्यक्ष अमित सिंह तातेड़ ने इनको बताया उन्होंने मंच से उनको प्रणाम किया एवं जल्द ही महात्मा के दर्शन करने की ईच्छा व्यक्त की। उन्होंने नशे को दुनिया में सबसे बुरा बताया। कार्यक्रम में परिषद् के अनेक सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजन में परिषद् के सक्रिय सहयोगी श्री नवीन छाजेड़ (नवदीप प्लानर्स) का विशेष सहयोग रहा। दूर्गा पूजा के अवसर पर रास डांडिया के कार्यक्रम में यह कार्यक्रम समायोजित था।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :