Top Ads

ठाणे TPF द्वारा ट्रैन योर ब्रेन कार्यशाला का आयोजन

रविवार, 24 सितंबर 2017 को तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई (TPF Mumbai) एवं श्री भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट ने मिलकर प्रोफेसर मुनि महेंद्रकुमारजी के सानिध्य में मस्तिष्क को सक्रिय बनाने के लिए ट्रेन योर ब्रेन नामक कार्यशाला का आयोजन ठाणे तेरापंथ भवन माजीवाड़ा  में किया |


रविवार की सुबह तेरापंथ समाज ठाणे के जागरुक धर्मप्रेमी तथा टीपीएफ मुंबई के सक्रिय सदस्यों ने अपनी क्षमताओं को बढ़ाने इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

कार्यक्रम की शुरुआत ठाणे महिला मंडल के मंगलाचरण की मधुर धुन से हुई | श्री मनीषजी कोठारी TPF Mumbai  अध्यक्ष ने सभी दर्शकों का स्वागत किया । नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्री बलवंतजी चोरडिया ने TPF के कार्य एवं कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी व श्री दीपकजी डागलिया TPF सेक्रेटरी ने प्रोफेशनल को TPF मेंबर बनने के लिए एक वीडियो द्वारा प्रोत्साहन दिया।

श्री भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट थाने के अध्यक्ष निर्मलजी श्रीश्रीमाल ने  पधारे हुए श्रोताओं का स्वागत किया। मुनि श्री सिद्धकुमारजी ने अपनी वाणी से श्रोताओं को लाभांवित किया | मुनि श्री महेंद्रकुमारजी ने बताया कि कैसे हम क्षमा याचना से अपने ब्रेन को  ट्रेन कर सकते हैं |

वक्ता श्रीमती श्वेताजी लोढा ने सुझाव दिया कि बहुत ज्यादा थकने पर TV देखने के बजाए हम मोटिवेशनल म्यूजिक, बुक, वीडियोस इत्यादि देखें |
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पंकजजी मेहता ने अपनी प्रस्तुति से दर्शाया कि कैसे "stress is good" यह जान लेने से हमारी आयु बढ़ सकती है |  उन्होंने यह भी बताया कि कैसे family support और नॉन जजमेंटल अवेरनेस ( non judgemental awareness) से  मस्तिष्क और मन को तनावपूर्ण परिस्थिति में भी  नियंत्रित  रख सकते हैं l

मुनि श्री जागृतकुमारजी ने ध्यान, कसरत एवं चिंतन के फिल्टर से ब्रेन को ट्रेन करने के लिए सुझाव दिया | डॉ मुनि श्री अभिजीतकुमारजी ने brain gym activities  करवाई एवं आचार्य श्री महाप्रज्ञजी का उदाहरण देते हुए  बताया कि कैसे हम वैज्ञानिक और प्रैक्टिकल ढंग से अपने मस्तिष्क को सक्रिय कर सकते हैं |

कार्यक्रम का संचालन  कन्वेनर एडवोकेट जे पी गादिया  व यशा श्रीश्रीमाल ने किया | सहसंयोजक भरतजी कोठारी, श्रेयांश धारीवाल, अमित कनोजिया  व यशा श्रीश्रीमाल का विशेष योगदान रहा | एडवोकेट राज संघवी ,चंचल  भंडारी, दिलखुश मेहता, कपिल सिसोदिया कमल मेहता, हेमंत लोढ़ा, राहुल डांगी ,विकास वडाला, मधु मेहता, अतुल जैन, ममता कोठारी, चिराग़ पामेचा,  की उपस्थिति रही l भरत कोठारी के आभार ज्ञापन से कार्यक्रम परिपूर्ण हुआ ।





Post a Comment

0 Comments