Top Ads

मशहूर कलाकार श्री रणविजय सिंगा और श्री वरुण सूद ने किया तेयुप कोलकाता के नशामुक्ति अभियान का समर्थन


तेरापंथ युवक परिषद् कोलकाता द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत बंगाल के विशेष पर्व दूर्गा पुजा के अवसर पर महानगर में पधारे धारावाहिक जगत के महसूर कलाकार RANVIJAY SINGHA & VARUN SOOD ने इस उपक्रम की भरपूर सराहना की एवं महानगर वासियों को कहा कि नशा विनाश का कारण है इससे जितनी दूरी होगी उतने ही आप सुखी होंगे। उन्होंने अपने काॅलेज के कई दोस्तों के बारे में बताया जो नशे के आदि होने की वजह से दुनिया की रफतार से काफी पीछे रह चुके है। आचार्यश्री महाश्रमण जी द्वारा चलाये जा रहे अहिंसा यात्रा के अन्तर्गत नशा मुक्ति अभियान के बारे में परिषद् के पूर्व अध्यक्ष श्री अमित सिंह तातेड़ ने दोनों विशिष्टजनों को बताया। कार्यक्रम में परिषद् के अनेक सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजन में परिषद् के सक्रिय सहयोगी श्री नवीन छाजेड़ (नवदीप प्लानर्स) का विशेष सहयोग रहा। दूर्गा पूजा के अवसर पर दिनांक 28 सितम्बर 2017 को रास डांडिया के कार्यक्रम में यह कार्यक्रम समायोजित था। उन्होंने परिषद् द्वारा बनाये गये नशा मुक्ति परिपत्र में अपनी स्वीकृति प्रदान की एवं पधारे हुये सभी जनों को उसमें स्वीकृति देने को कहा। 


परिषद् के मंत्री श्री रौनक बैद ने रास डांडिया की पूरी टीम को इस आयोजन हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में परिषद् के संगठन मंत्री श्री भरत नखत, सहयोगी कार्यकर्ता श्री प्रवीण बरड़िया, श्री मनीष बोरड़ (जैन), श्री संदीप सिंह मणोत (बंटी), श्री अरिहंत बच्छावत, श्री अमन गिड़िया, श्री अजय पींचा आदि का विशेष श्रम रहा। किशोर मंडल द्वारा की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर दोनोंजन को इस सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments