Top Ads

बारडोली में जैन संस्कार विधि दीवाली पूजन कार्यशाला

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित जैन संस्कार विधि द्वारा *दीपावली पूजन कार्यशाला*का आयोजन स्थानीय सभा भवन मे साआनंद सम्पन हुआ।  इस कार्यशाला की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष सुजानसिंग जी मेहता ने की । 
कार्यक्रम को मुनि श्री धैर्यकुमारजी द्वारा *नवकार महामन्त्र* के उच्चारण के साथ प्रारंभ  किया गया।  ज्ञानशाला प्रशिक्षिका द्वारा  मंगलाच्चरण गीत की प्रस्तुति की गई। मुनि श्री संजयकुमारजी एवं मुनिश्री प्रस्सन कुमारजी ने जैन संस्कार विधि का महत्व समजाया एवं आज के समय मे जैन संस्कार विधि को संस्कारो के सिंचन की विधि बताया।
कार्यक्रम के वक्ता के रूप में तेयुप निवर्तमान अध्य्क्ष श्री जयेश कुमारजी मेहता ने जैन संस्कार विधि द्वारा दीवाली पुजन के बारे में उपस्थित धर्म सभा  को अपने ओजस्वी उद्धबोधन से जैन संस्कार विधि से पूजन के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन तेयुप अध्य्क्ष रोनकजी सरनोत ने किया एवं आभार मंत्री साहिल जी बाफना ने किया। तेयुप परामर्शक राजेन्द्र जी बाफना , संरक्षक अनिलजी बाफना, उपाशक श्रेणी से पारसमलजी बाफना, पारसमलजी मेहता सहित तेरापंथ सभा के सदस्य , तेरापंथ महीला मंडल,किशोर मंडल, कन्या मंडल  उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments