Top Ads

पनवेल में एक शाम अणुव्रत के नाम का आयोजन

मुंबई। अणुव्रत समिति मुंबई के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत उप समिति रायगढ़ द्वारा एक शाम अणुव्रत के नाम का सफल आयोजन पनवेल के वासुदेव बलवंत फड़के नाट्यगृह में अणुव्रत समिति मुम्बई अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। रायगढ़ संयोजक विनोद बाफना ने बताया कि समारोह में महासभा अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, कोषाध्यक्ष रमेश सुतरिया, अखिल भारतीय महिला मंडल अध्यक्षा कुमुद कच्छारा, अभातेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष बीसी भालावत, महामंत्री संदीप कोठारी, भारत जैन महामंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल बाफना, अणुव्रत महासमिति के पूर्व अध्यक्ष डालचंद कोठारी, टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवंत चौरडिय़ा, मुम्बई महिला मंडल अध्यक्ष जय श्री बडाला, तेरापंथी सभा मुंबई के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल कर्णावट, जीवन विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी, टीपीएफ अध्यक्ष मनीष कोठारी, आमेट मित्र मंडल अध्यक्ष सुधीर सांखला, महिला मंडल अध्यक्ष मोनिका लोढ़ा, मंत्री अंजू चौधरी, की विशेष उपस्थिति रही। पनवेल महानगरपालिका सभाग्रह नेता परेश ठाकुर, नगरसेवक अनिल भगत, राजू सोनी, पनवेल पुलिस निरीक्षक सुनील नासारे की उपस्थिति रही। स्थानकवासी समाज से नितिन मुणोथ, राजेश बाठियां, रणजीत कागरेचा, मंदिर मार्गी समाज से मोतीलाल जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ। उसके बाद मीनाक्षी भूतोडिय़ा अवधी दुगड़ व दिव्या बोल्या ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तेरापंथी महासभा को संस्था शिरोमणि अलंकरण मिलने पर अणुव्रत समिति मुंबई, तेरापंथी सभा मुम्बई, महिला मंडल, टीपीएफ  द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमुद कच्छारा व नवनिर्वाचित महामंत्री संदीप कोठारी के साथ आयोजन सहयोगी रोशनलाल, लक्ष्मीलाल, महावीर कुमार, अशोक कुमार, गौतम कुमार, सुरेश कुमार, राजेंद्र बाफना का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक रोशन मेहता, सहसंयोजक चंद्र प्रकाश मेहता का भी अभिनंदन किया गया। रायगढ़ संयोजक विनोद बाफ ना का अणुव्रत समिति द्वारा सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण देते हुए विनोद बाफना ने कहा कि अणुव्रत के प्रचार प्रसार के लिए इससे भी बड़ा कार्यक्रम क्षेत्र में जल्दी ही करने की योजना है। 
अध्यक्ष गणपत डागलिया ने रायगढ़ क्षेत्र की टीम के कार्यों की सराहना की। अभातेयुप महामंत्री संदीप कोठारी ने युवाओं को अणुव्रत की ओर बढऩे में पुरजोर सहयोग की प्रेरणा दी। कुमुद कच्छारा ने कहा कि सभी उप समितियां ऐसे आयोजन की प्रेरणा लेकर अणुव्रत को जन जन तक पहुंचाएं। महासभा अध्यक्ष किशन लाल डागलिया ने कहा कि एक शाम अणुव्रत के नाम नहीं प्रत्येक दिन अणुव्रत के नाम हो। संचालन राजेंद्र मुणोथ व अलका मेहता ने किया। राजेश मेहता, चतर लाल मेहता, शिव देवड़ा, दीपक सामोता,  जितेंद्र संचेती, सुखलाल राठौड़, दिनेश बाफ ना, सुरेंद्र बाफना, अशोक बाफना, महावीर बाफना, पनवेल तेयुप अध्यक्ष कुंदन बोहरा, मंत्री राकेश कांठेड़, खारघर तेयुप अध्यक्ष पवन दुग्गड़, मंत्री लोकेश चोरडिया, उरण तेयुप अध्यक्ष महावीर बम्ब, सभा अध्यक्ष किशन डांगी का सहयोग रहा। इस अवसर पर नितेश धाकड़, रमेश धोका, रमेश चौधरी, महेश बाफना, गौतम कोठारी, महावीर कोठारी, कंचन सोनी, प्रियंका सोनी, विष्णु बाफना, राजकुमार चपलोत, गौतम डांगी, सुरेश पटवारी, तनसुख चौरडिय़ा, मनोज सिंघवी, विनोद कोठारी, दीपक डागलिया उपस्थित थे। आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक रोशन मेहता ने किया। 


Post a Comment

0 Comments