Top Ads

जलगांव में जैन संस्कार विधि से जन्मदिन मनाया गया


तेरापंथ युवक परिषद् जलगांव के निवर्तमान अध्यक्ष पवन जी सामसुखा  का जन्मदिन जैन संस्कार विधी से उनके निजी निवास पर मनाया गया। युवक परिषद् के अध्यक्ष राजेश धाड़ेवा ने जैन संस्कार विधि से और सादगी से जन्मदिन मनाने के लिए बधाई दी और आभार जताया। संस्कारक की भूमिका  मनोज जी पुगलिया ने और सह संस्कारक की भूमिका मनोज जी नाहटा ने कुशालता पूर्वक निभाई। युवक परिषद् जलगांव के साथियों ने उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।पवन जी सामसुखा ने सभी सदस्यो का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments