Top Ads

सर्जन 2017 कटक का सफल आयोजन

तेरापन्थ महिला मंडल कटक के तत्वावधान में दशहरे को विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। साध्वीश्री त्रिशलाकुमारीजी ने मंगल उद्बोधन दिया और फ़रमाया कि एक श्रावक को पच्चीस बोल एवं प्रतिक्रमण भी कंठस्थ होना चाहिए। इस और भी आप विशेष ध्यान दे।

केंद्र द्वारा निर्देशित वंदनवार प्रतियोगिता के साथ केक डेकोरेशन, रंगोली एवं आरती की थाली सजाना प्रतियोगिता रखी गई। कन्याओं एवं नवयुवतियों के बीच एक वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई जिसका विषय था - नारी की अहमियत घर में या ऑफिस में। कन्यामण्डल एवं महिला मंडल ने सभी प्रतोयोगिता में अच्छी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की विशेषता रही कि कन्यामण्डल भी हमारे पारम्परिक परिधान यानी साड़ी में और प्रॉपर ड्रेस कोड में आई। जिस प्रतियोगी ने सब प्रतियोगिताओं में भाग लिया और विनर भी रही, उसे यानि सुश्री राजेश्वरी बोथरा को मिस जैन की उपाधि से नवाजा गया।



Post a Comment

0 Comments