Top Ads

सोशल मीडिया कार्यशाला - बल्लारी


दिनांक : 29-10-2017 को बल्लारी महादेव तातामट्ठ में सोशल मीडिया कार्यशाला का कार्यक्रम अभातेयुप के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद, बल्लारी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला में मुख्यवक्ता के श्री मेधा कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रामकिरण जी व अभातेयुप सदस्य अनिलजी नाहर थे। 
कार्यक्रम शुभारम्भ नवकार मंत्र से हुआ। तेरापंथ युवक परिषद के युवासाथियों द्वारा मंगलाचरण हुआश्रावक निष्ठा पत्र का वाचन श्रीमान पारसमलजी खीवेसरा पूर्व अणुव्रत समिति अध्यक्ष ने किया। तेयुप बल्लारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्रजी कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया और स्वागत वक्तव्य दिया। किशोर मंडल संयोजक करण खीवेसरा ने अतिथियों का परिचय दिया।
श्री रामकिरण जी अपने वक्तव्य में सोशल मीडिया के बारे में बताते हुए कहा की सोशियल मिडिया में हमें  क्या करना व क्या नही करना चाहिए (Do's and Dont's) के बारे में जानकारीयां दी। उन्होंने कहा सोशल मीडिया को सोच समझकर उपयोग करना चाहिए। आपको मैसेज आता है जिसे कई बार आप उसे ऐसे ही अग्रेषित कर देते हो जबकी आप यह विश्वास के साथ जानते भी नहीं हो की जो मैसेज आपने अग्रेषित किया वो  मैसेज सही है या गलत। यदि आपने गलत जानकारी को बिना सोचे समझे अग्रेषित कर दीया तो वह जानकारी भी 2 घण्टे में पूरे विश्व मे फ़ैल सकती है बाद में उस जानकारी को गलत है बताने के लिए आपको कम से कम 13 घण्टे चाहिए या उससे ज्यादा ही चाहिए। 
आपने बताया दुसरे सोशल मीडिया के मुकाबले फेसबुक के यूज़र्स लगभग 66% है। आपको आनेवाली हर एक का फ्रेंड रिक्वेस्ट (मित्र निवेदन) को एक्सेप्ट मत करो पहले जांचो, परखो फिर एक्सेप्ट करो। प्रोफाइल तस्वीर में अपनी फोटो ही डालनी चाहिए किसी और कि नही। कहने का तात्पर्य है कि आप फेक आइडेंटिटी ना बनाये। आपने अन्य महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी सोशल मीडिया के बारे में भी बताई।
श्री अनिलजी नाहर ने एक गीतिका से अपना वक्तव्य प्रारम्भ करते हुए JTN के बारे में उल्लेख करते हुए बताया की JTN क्या है , JTN की कार्यप्रणाली कैसे होती है, पोस्टिंग कैसे होती है और उस ग्रुप में सिर्फ और सिर्फ संघीय, धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाती है, सामाजिक यानी महासभा, तेयुप व अन्य का सामाजिक कार्यक्रम होते उनकी जानकारी दी जाती है।
अपने अभातेयुप की गतिविधियों शनिवार सामयिक, ATDC व दक्षिणांचल की जानकारी दी। ATDC खोलने से क्या क्या फायदे होते उसकी जानकारी दी जैसे कि गरीबो व अन्य लोगो को टेस्टिंग कम से कम दाम कॉस्ट टू कॉस्ट में करवाई जाती है।
आभार ज्ञापन अंकित खीवेसरा ने किया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्रीमान सम्पतराजजी खीवेसरा, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष श्रीमान मंगलजी नाहर, महिला मंडल अध्यक्ष केमिबाई नाहर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, तेरापंथ युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल के सदस्य व ज्ञानशाला के बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन पंकज छाजेड़ ने किया।

Post a Comment

1 Comments

Leave your valuable comments about this here :