Top Ads

निशुल्क बी.पी. व शुगर चेक अप शिविर - तेयूप सूरत

तेरापंथ युवक परिषद सूरत द्वारा संचालित आचार्यश्री महाप्रज्ञ चिकित्सालय व आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के तत्वावधान में भटार रोड स्थित स्वामी विवेकानंद गार्डन में दिनाँक 5 अक्टूबर 2017 गुरुवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक एक निशुल्क बी.पी. व शुगर चेक अप शिविर लगाया गया । शिविर में चिकित्सालय में सेवारत डॉ. अश्विन किन्नरिवाला व  उनके साथी   ने लगभग 170 व्यक्तियों की बीपी व शुगर की जांच की। तेयुप सूरत द्वारा समय समय पर इस प्रकार के शिविर लगाए जाते रहे है।  जिसमे फुल बॉडी चेकअप के लिए लिपिड प्रोफाइल चार्ज केवल 800 रु. वाले कूपन वितरित किये गए जिसकी जांच  चिकित्सालय में की जा सकती है उसकी समय सीमा 1 महीना रखी गई। इस शिविर में स्थानीय संस्था विवेकानंद योगा ग्रुप का भी सराहनीय योगदान रहा। AMC संयोजको के परिश्रम से ऐसे शिविर से बहुतों को लाभ मिला। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष दीपक रांका ,उपाध्यक्ष मुकेश राठौड़, सुनील श्रीश्रीमाल, मंत्री प्रकाश छाजेड़,कोषध्यक्ष जितेन्द्र गादिया, सहमंत्री अमित सेठिया,दीपक मेहता, AMC संयोजक प्रवीण नाहर,अमित गन्ना, अमित सुराणा,अमित चोपड़ा,अमित सेखानी, अरविंद बाफना,गौतम मेहता , आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत मे सभी डॉ व संस्था के पदाधिकारियो का तेयुप सूरत द्वारा साहित्य से सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments