Top Ads

अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया की आमेट यात्रा


          आमेट 15/10/17 - शासन श्री साध्वी श्री कनक श्री जी आदि ठाणा 5 के सान्निध्य में अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया, महामंत्री श्री संदीप कोठारी, सहमंत्री द्वितीय श्री अभिनन्दन नाहटा, संगठन मंत्री श्री पवन मांडोत एवं टीम सहित साध्वी श्री के सेवा, उपासना व दर्शन करने पधारे।
          साध्वी श्री ने कहा युवाओं में ठोस शक्ति होती है। देव-गुरु-धर्म के प्रति समर्पित होते हुए कार्य करे। मेवाड़ ऊर्जावान क्षेत्र है। सामर्थ्य है, जोश है, उत्साह है आमेट के युवाओं में । साध्वी श्री जी ने अभातेयुप के उद्देश्य, गतिविधियां व जिज्ञासा जाहिर की।
          राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने कहा मेवाड़ तेरापंथ की राजधानी, पूण्य भूमि आमेट। त्याग, तपस्या व आध्यात्मिक कार्यो द्वारा युवकों को जोड़ना। गुरुइंगित की आराधना करना। युवा शक्ति को किया संबोधित। तत्पश्चात जिज्ञासाओं का किया समाधान।
          महामंत्री श्री संदीप कोठारी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संकल्प में 21000 युवाओं को सामायिक उपक्रम में जोड़ना जिसके अंतर्गत आमेट के युवकों व किशोर मंडल से विशेष आग्रह की इस संकल्प को हमें मिलकर पूरा करना है। अभातेयुप की गतिविधियों को बताते हुए तपोयज्ञ, ATDC (मानव सेवा के लिए समर्पित उपक्रम) व धर्मसंघ में नए आयामों की जानकारी दी ।
          स्वागत उदबोधन तेयुप अध्यक्ष श्री सुभाष कोठारी, सभा अध्यक्ष श्री लाभचंद हिंगड़ द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन श्री ज्ञानेश्वर जी मेहता ने किया तथा मंच संचालन श्री मोतीलाल डांगी ने किया। उक्त अवसर पर श्री नवीन जी वागरेचा, श्री प्रवीण ओस्तवाल, श्री लक्की कोठारी, श्री अभिषेक पोखरणा, श्री गौतम दुग्गड़, श्री जितेश पोखरणा,श्री देव चावत, श्री अशोक हिंगड़, श्री अशोक चोरड़िया, श्री संदीप हिंगड़, तेयुप मंत्री श्री पवन कच्छारा, आमेट परिषद से अनेक साथी, वरिष्ठ श्रावक समाज भी उपस्थित था।





Post a Comment

0 Comments