Top Ads

अणुव्रत महासमिति के पदाधिकारियों का तेजपुर आगमन

तेजपुर  दि-30/10/17 :  अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष- श्री अशोकजी संचेती, अपने महामंत्री- श्री प्रमोदजी जैन, संयोजक, रूड़ी उन्मूलन - श्री देवोजीत सइकिया,गुवाहाटी अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री छत्तरसिहंजी चोड़रीया ओर नगांव अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री हुलासजी बोथरा के साथ असम के अणुव्रत यात्रा के दौरान आज तेज़पुर पहुँचे । 


तेज़पुर सभा द्वारा उन सभी का असमिया फुलाम गामुसा से स्वागत किया गया । तथा उनके सानिध्य में एक सभा हुई, इस सभा में तेज़पुर सभा के पदाधिकारी, महिला मंडल के पदाधिकारी, तेयुप के पदाधिकारी, कन्या मंडल के पदाधिकारी और अणुव्रत समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे । इस दौरान तेज़पुर अणुव्रत समिति के अध्यक्षा के रूप में श्रीमती सुशीला देवी दुगड़ का मनोनयन किया गया, जिनका सभा के मंत्री विजय बुच्चा द्वारा फुलाम गामुसा से अभिनन्दन किया गया । सभा का सफल संचालन तेयुप मंत्री सुमित दुगड़ द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments