Top Ads

अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष की असम संग़ठन यात्रा

गुवाहाटी 31 अक्टूबर, अणुव्रत महासमिति के नवमनोनित अध्यक्ष श्री अशोक जी संचेती, महामंत्री श्री प्रमोद जी जैन अपनी असम राज्य संगठन यात्रा के तहत खारूपेटिया, नोगांव, तेज़पुर एवं गुवाहाटी का दौरा किया। इस संग़ठन यात्रा में उनके साथ गुवाहाटी समिति के अध्यक्ष श्री छत्तरसिंह चौरड़िया, नोगांव समिति अध्यक्ष श्री हुलास जी बोथरा एवं श्री दिव्य ज्योति सैकिया थे। तेज़पुर यात्रा के दौरान अणुव्रत समिति, तेज़पुर की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुशीला देवी दुगङ को मनोनीत किया गया।



आज तेरापंथ भवन, गुवाहाटी में आयोजित अणुव्रत प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम चरण में उग्रविहारी, तपोमूर्ति मुनिश्री कमलकुमार जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। द्वितीय चरण का शुभरम्भ अणुव्रत गीत के संगान से हुआ।अध्यक्ष श्री छत्तर जी चौरङिया ने सभी का स्वागत किया। महासमिति अध्यक्ष एवं महामंत्री का अभिनंदन फुलाम गमछा से किया गया। महासमिति अध्यक्ष जी ने अपने उद्धबोधन में अणुव्रत के व्यापक विस्तार पर बल दिया साथ ही कार्यक्रताओं एवं संयोजको के दायित्व के बारे में विस्तार से समझाया। महामंत्री श्री प्रमोद जी जैन, श्री अशोक मालू, श्री निर्मलजी सामसुखा एवं श्री दिव्यज्योति जी सैकिया ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री बजरंग बैद एवं श्री प्रकाश बरड़िया थे। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री नवरतन गधैया ने किया। इस अवसर पर JTN प्रतिनिधि संजय चौरड़िया उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments