Top Ads

रक्त दान शिविर : पूर्वांचल-कोलकाता


रविवार दिनांक 12 नवंबर 2017 को तेरापंथ युवक परिषद, पूर्वांचल-कोलकाता ने पूर्वांचल नागरिक समिति के साथ मिल कर एक रक्त दान शिविर का आयोजन पूर्वांचल विद्या मंदिर, काकुड़गाछी, कोलकाता में किया। नवकार मंत्र के सामुहिक मंत्रोचार से शिविर की शुरूआत हुई। डेंगु एवं अन्य बीमारियों के कारण वर्त्तमान में रक्त की काफी कमी कोलकाता शहर में हैं। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के उपभोक्ता मामलों के मंत्री माननीय श्री साधन पांडे ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर रक्त दाताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्द्धन किया।
दोनों ही संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर इस शिविर में भाग लिया। इस शिविर में 118 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। भारूका ब्लड बैंक ने रक्त संग्रहित किया। रक्त दाताओं के अल्पाहार की व्यवस्था पूर्वांचल नागरिक समिति ने की।
परिषद की ओर से नवीन जी सिंघी एवं विवेक सुराणा ने इसको सफल बनाने में भरपूर प्रयास किया। इसके अतिरिक्त श्रेयांस दुगड़, राकेश बैद, पुनीत बैद, रोहित धाड़ीवा, विवेक कोठारी, अमित बरमेचा, धनपत बरड़िया, कुणाल चोपड़ा, प्रदीप भटेरा, मुकेश बरमेचा, मुकेश सेठिया, आदि सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments