
स्कूल में पर्यावरण पर चित्र कला प्रतियोगिता रखी गयी।छोटे-छोटे बच्चो द्वारा बनायी गयी चित्र कला बहुत ही सुन्दर थी। चित्र कला मूक रह कर भी मन की अभिवक्ति कर देती है जिसमे प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कार दिया गया और सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री ने पोधारोपण किया। इस वैज्ञानिक युग में बच्चो को कंप्यूटर से रूबरू कराने का काम मंडल ने किया जिससे बच्चो की शिक्षा का विकास हो सके । अच्छी संख्या में बहनो की उपस्थिति थी। प्रायोजक श्रीमती मुकुलिकाजी बैद ने सभी का अभिनन्दन किया और आभार व्यक्त करते हुए सी-स्कीम महिला मंडल की गतिविधियो के बारे में बताया।बच्चो के अध्यन हेतु समय समय पर पाठ्य पुस्तके उपलब्ध करायी । यूनिफार्म , शूज , स्वेटर , सॉक्स ,नेल कटर , ९४ बच्चो को वितरित कर स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज की और स्वालम्बन के लिए प्रयास रहा की कागज़ के लिफाफे बनाना सीखा कर हमारी इस पृथ्वी को पॉलिथीन मुक्त करवाने में सहयोगी बन सके । नर्सरी क्लास में भी खेल खेल में अध्यन के समुचित साधन उपलब्ध करवा कर बच्चो को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया ताकि बच्चो का नव- निर्माण हो सके।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :