"'निर्माण" 'एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर' पोस्टर का अनावरण - घाटकोपर, मुंबई
http://www.jainterapanthnews.in/2017/11/NirmanPosterGhatkopar.html
घाटकोपर (मुंबई )पुलिस स्टेशन में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ मुम्बई पुलिस माणिकसिंह पाटील और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वेंकेट पाटील के हाथों घाटकोपर महिला मंडल ने केन्द्र द्वारा निर्धारित "'निर्माण" 'एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर' पोस्टर का अनावरण करवाया। इस अनावरण में अखिल भारतीय महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमुद कच्छारा, मुम्बई महिला मंडल अध्यक्षा जयश्री बड़ाला, घाटकोपर महिला मंडल संयोजिका मंजू कुमठ, सहसंयोजिका भावना चपलोत, लीला राठौड़, कांता बड़ाला, घाटकोपर तेयुप अध्यक्ष लोकेश डांगी, एवम सुरेश राठौड़ की उपस्थिति रही। पुलिस स्टेशन में पोस्टर भी लगवाया।
Leave your valuable comments about this here :