Top Ads

तेयुप द्वारा"सोशियल मिडिया कार्यशाला "का आयोजन

केसिंगा (ओडिशा)-दिनांक 31-10-2017 वार मंगलवार रात्रि 7:30 बजे स्थानीय तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मीडिया उपक्रम जैन तेरापंथ न्यूज़ के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोशियल मीडिया कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया गया ।इस अवसर पर केसिंगा के विभिन्न संघीय संस्था के पदाधिकारी गण, वरिष्ठ पत्रकारगण,स्थीनिय JTN प्रतिनिधि अरुण जैन एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।


नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ ।तेयुप कार्यकर्ताओं द्वारा विजय गीत से मंगलाचरण किया गया ।तत्पश्चात स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री गोपाल चंद्र जैन (एडवोकेट) जी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया ।तेरापंथ युवक परिषद केसिंगा के कर्मठ ऊर्जावान अध्यक्ष श्री अनूप कुमार जैन जी ने अपने अध्यक्षीय स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए जैन तेरापंथ न्यूज़ की के बारे में विस्तृत में जानकारी दी । JTN प्रतिनिधि अरुण जैन ने JTN सेवाएं तथा संघीय उपक्रम मे बारे मे जानकारी दी। केसिंगा पत्रकारगण में से उपस्थित श्री सुरेश जी अग्रवाल (नवभारत) से श्री अनिल जी जैन (दैनिक भास्कर) से श्री सुशांत महापात्र (संवाद) से श्री गजेंद्र साहू (प्रमेय) से श्री आनंद सागर जैन (टीएमसी), महीला मंडल अध्यक्षा नमिता जी जैन ने अपने अपने विचार रखे।


केसिंगा सोशल मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं केसिंगा के पुर्व नगरपाल श्री राम कुमार जैन जी  ने मुख्य वक्ता के रूप में सोशल मीडिया के सम्यक उपयोग के बारे में सबको बताया और उपस्थित सभी सोशल मीडिया प्रभारियों से आव्हान किया सभी जैन - अजैन चरित्र आत्माओं के प्रवचन इत्यादि जनमानस तक निस्वार्थ भाव से पहुंचाए जाने चाहिए ।केसिंगा सभा के अध्यक्ष श्री गोपाल चंद जैन ने मुख्य अतिथि रूप में अपना योगदान देते हुए अपने विचार सबके समक्ष रखा। तेरापंथ युवक परिषद केसिंगा के अध्यक्ष श्री अनूप कुमार जैन एवं मंत्री श्री पवन कुमार जैन जी ने उपस्थित सभी पत्रकार वर्ग को साहित्य भेंट  से सन्मान किया। तेयुप अध्यक्ष अनुप जैन ने  सभी का आभार ज्ञापन  किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल किशोर मंडल ,अणुव्रत समिति का पूरा सहयोग रहा । कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप केसिंगा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अभिषेक जैन ने बड़ी कुशलतापूर्वक किया ।

Post a Comment

0 Comments