Top Ads

सोशल मीडिया सम्यक कार्यशाला - उधना

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में सोशल मीडिया सम्यक कार्यशाला का आयोजन  दिनांक 31-10-2017  मंगलवार को साध्वी श्री सोमलता जी आदि ठाणा- 5 के सानिध्य में  तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुई मंगला चरण तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेरापंथ सभा उधना के अध्यक्ष श्री बसंती लाल जी नाहर द्वारा कराया गया स्वागत वक्तव्य तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री नेमीचंद जी  कुकड़ा ने किया।

कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य श्री महावीर जी सेमलानी( मीडिया प्रभारी अभातेयुप) ने अपने वक्तव्य में सोशल मीडिया के प्रयोग व JTN बारे में  विस्तार से बताया इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री राजेश जी सुराणा (युवा गौरव) ने अपने वक्तव्य में सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से  बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग हमें समझदारी से करना चाहिए सोशल मीडिया बहुत ही उपयोगी है पर कभी कभी खतरनाक भी हो सकती है जल्दी बाजी में कोई भी समाचार की पुष्टि किए बगैर उसे सेंड नहीं करना चाहिए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय भंसाली ,श्री अर्पित नाहर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई परिषद व समाज के गणमान्य सदस्यों ने अच्छी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई अंत में आभार ज्ञापन परिषद के सह मंत्री श्री मनीष दत्त  कार्यक्रम का संचालन श्री संजय बोथरा ने किया। 


Post a Comment

0 Comments