तेरापंथ युवक परिषद् अमराईवाडी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया सहित संपूर्ण अभातेयुप के पदाधिकारी संगठन यात्रा के दौरान पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ तेयुप टीम एवं किशोर मंडल द्रारा विजय गीत के संगान से हुआ । श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया द्वारा हुआ। स्थानीय अध्यक्ष सतीष जी चोरडिया द्वारा हुआ।
मंत्री श्री मुकेश सिंघवी ने तेयुप अमराईवाड़ी के संपूर्ण कार्य कि जानकारी प्रस्तुत कि। श्री अनिल कोठारी ने तेयुप अमराईवाड़ी टीम की प्रशंसा की एवं नवनियुक्त शाखा प्रभारी श्री जयेश मेहता को शुभकामनाएं दी । श्री जयेश मेहता ने अपने विचार प्रस्तुत किये एवं अमराईवाड़ी परिषद की ओर से समस्त अभातेयुप टीम का स्वागत किया।
महामंत्री श्री संदिप कोठारी ने अभातेयुप कि विभिन्न योजना - सामायिक साधक, तपोयज्ञ, जैन संस्कार विधि आदि हेतु जानकारी दी। उपाध्यक्ष श्री मुकेश गुगलिया ने अमराईवाडी के कार्यों की प्रशंसा की।
श्री विमल जी ने गुरू इंगित आराधना करने हेतु युवा शक्ति को ऊर्जा शक्ति भरा प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। आपने ATDC के श्रेष्ठ संचालन हेतु बधाई दी एवं प्रत्येक शनिवार को 7 से 8 सामायिक से युवक एवं किशोर ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े इस पर विशेष जोर दिया।
परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जी ओस्तवाल हेतु मंगलकामना प्रेषित की। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप मंत्री मुकेश सिंघवी ने व आभार ज्ञापन हेमंत पगारिया ने किया।
1 Comments
ॐ अर्हम
ReplyDeleteLeave your valuable comments about this here :