महासभा अध्यक्ष श्री किशनलाल डागलिया द्वारा उत्तर प्रदेश संगठन यात्रा
Saturday, November 18, 2017
दिनांक 17/11/2017 को जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के
अध्यक्ष श्री किशनलाल जीडागलिया ने उत्तर प्रदेश संघठन यात्रा के
क्रम में वाराणसी मउनाथ भंजन,मिर्जापुर व रायबरेली सभा की यात्रा करते हुए आज
कानपुर सभा में पधारे व आगे उनकाबरेली तेरापंथी सभा की यात्रा करने का कार्यकम
हैंमहासभा
के अध्यक्षजी ने कानपुर तेरापंथ सभा की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की व सभा कोप्रेरणादायक
मार्गदर्शन प्रदान किया व महासभा के द्वारा सभी योजनाओ कीविस्तार सेजानकारी
अवगत करवायी |
इस अवसर पर अणुव्रत महासमिति उपाध्यक्ष व महासभा कार्यकारणीसदस्य
श्री कैलाश जी सिंघी, उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी श्री अलोक भंसाली, कानपुर तेरापंथके अध्यक्ष श्री
पूनमचंदजी सुराना, मंत्री धनपत राय पुगलिया, तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्षश्रीमती
निर्मला सुराना, मंत्री शालिनी जैन तेयुप कानपुर के अध्यक्ष श्री प्रमोद सुराना,
मंत्रीअमित पगारिया कानपुर
समाज की उल्लेखनिय उपस्तिथि रही
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :