Top Ads

सेवा कार्य तेयुप बेहाला, कोलकाता



रविवार दिनांक १२-११-२०१७ को तेरापंथ युवक परिषद, बेहाला, कोलकाता द्वारा ३५ बेसहारा छात्र - छात्राओं को Burdwan Blind Academy, Saktigarh के प्रागंण में सुबह का नाश्ता करवाया, तत्पश्चात छात्राओं ने अणुव्रत गीत का संगान किया । तेयुप बेहाला द्वारा साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी के सानिध्य में छात्र - छात्राओं को Music System और Stationery Kit भेंट की । इस कार्यक्रम मे Burdwan Blind Academy के संस्थापक श्री रायचन्द जी सुराणा, बेहाला सभा के संगठन मंत्री श्री अशोक बेंगानी, सहकोषाध्यक्ष श्री प्रिंस कठोतिया, तेयुप बेहाला अध्यक्ष सन्दीप बुच्चा, मंत्री अभिषेक बैगांनी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन अरिहंत धारीवाल एवं राकेश भुतोड़िया ने सफलता पूर्वक किया ।

Post a Comment

0 Comments