राउरकेला महिलामंडल द्वारा "निर्माण" कार्यक्रम का आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार राउरकेला तेरापंथ महिला मंडल ने "निर्माण -एक नन्हा कदम स्वच्छता की और" योजना का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में आज बाल दिवस पर किया।कार्यक्रम का उदघाट्न विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने किया । महिला मंडल की बहनों ने स्वच्छता गीत का संगान किया। स्वच्छता की शपथ मंडल की भूतपूर्व अध्यक्षा सरोज गोलछा ने दिलाई।वर्तमान अध्यक्षा पुनीता बोथरा ने स्वच्छता के विषय में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी और सफाई का महत्व बताया।बच्चों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग ज्ञान शाला की प्रशिक्षिका श्रीमती कनक बोथरा ने करवाया और नीतू ने नैतिक मूल्यों पर शिक्षा प्रद कहानी सुनाई।
सभी बच्चों ने मिलकर संकल्प लिया की वो हमेशा स्वच्छता की और ध्यान देंगे तथा भारत को एक स्वच्छ सुंदर भारत बनाएंगे। महिला मंडल की तरफ से 5 छात्राओं की छात्रवृति दी।और एक छात्रा की छात्रवृती श्रीमती कंचनदेवी बोथरा द्वारा की गयी।बच्चों में बिस्कुट एवं टॉफी का वितरण किया गया जिसे स्पोन्सर श्रीमती कनक बोथरा ने किया।कार्यक्रम में मधु कोठारी,तरु बैद,नीलम बोथरा,रंजना भंसाली और विनीता जैन भी उपस्थित थे।
स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने महिला मंडल के इस कार्य की बहुत सराहना की।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :