जैन संस्कार विधि : बारडोली
http://www.jainterapanthnews.in/2017/11/blog-post_23.html
प्रतिष्ठान शुभारंभ कार्यक्रम
जैन संस्कार विधि कार्यक्रम :बारडोली
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेयुप बारडोली द्वारा जैन संस्कार विधि से प्रतिष्ठान शुभारंभ किया गया। बारडोली प्रवासी श्री गणपत लाल जी विमल कुमार जी सरणोत एवं तेयुप अध्यक्ष श्री रोनक कुमार सरणोत के नवनिर्मित प्रतिष्ठान नेमिनाथ मार्बल एन्ड सिरामिक का शुभारंभ संपूर्ण रूप से जैन संस्कार विधि से अभातेयुप संस्कारक जयेश मेहता एवं सहमंत्री संजय बडोला द्वारा किया गया। तेयुप के उपाध्यक्ष श्री महावीर दक और मंत्री साहिल बाफना द्वारा आध्यात्मिक मंगलकामना प्रेषित की गई। कार्यक्रम में , पंकज बडोला, राजेश बाफना, संजय एल बडोला, नवीन मेहता, राहुल सामरा, दशॅन देरासरिया, पंकज दक, मुदित मेहता उपस्थित रहे। परिवार को स्मृति भेंट प्रदान की गई।
Leave your valuable comments about this here :