Top Ads

"निर्माण"- एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर: नाथद्वारा


अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा निर्देशित "निर्माण-एक नन्हा कदम स्वच्छता की और" योजना के तहत नाथद्वारा महिला मंडल की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोखाढाणी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम 40 बच्चों, प्रधानाध्यापिका, अध्यापिकाओं एवम् महिला मंडल की बहनो की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला मंडल की बहनो तथा बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत गीत का संगान किया गया। संयोजन रसीला जी सोनी ने किया। सुधा जी तलेसरा ने नैतिक कहानी द्वारा बच्चों को सीख दी। चंद्रकांता जी तलेसरा ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए बच्चों को बाल दिवस पर अच्छी जानकारी दी। पूनम जी तलेसरा ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि का अभ्यास करवाया। बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता की शपथ दिलवायी। लता जी धाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को अल्पाहार करवाया गया।

Post a Comment

0 Comments