Top Ads

"निर्माण" एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर- लूनकरनसर

लूनकरनसर। अ.भा.ते.म.म. के निर्देशानुसार "निर्माण" एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर" की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल लूनकरनसर द्वारा ग्रामोत्थान की K.R.Children School में की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ "स्वच्छ  भारत गीत" के माध्यम से महिला मंडल व कन्या मण्डल द्वारा किया गया।


पोस्टर का अनावरण स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मनोज जी शर्मा द्वारा किया गया। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुमन चोपड़ा ने बच्चों को स्वच्छता का महत्व व मंत्री श्री मती राजश्री बोथरा ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। श्री मती वंदना भूरा ने "नैतिकता" विषय पर बच्चों को कहानी व कन्या मंडल की बहन शालू बैद ने महाप्राण ध्वनि करवाई और उसके लाभ बताये ।  बालदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को चोकलेट वितरीत की गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री मती चन्दा भूरा ने किया।


स्कूल में बच्चों की संख्या 350-400 के बीच रही। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की सराहना की व आगे और भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा ।

Post a Comment

0 Comments