Top Ads

तुसरा महिलामंडल द्वारा "निर्माण" कार्यक्रम का आयोजन


तुसरा महिलामंडल द्वारा "निर्माण" कार्यक्रम का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तुसरा तेरापंथ महिला मंडल ने "निर्माण -एक नन्हा कदम स्वच्छता की और" योजना का आयोजन सीता देवी पब्लिक स्कूल में साध्वीश्री स्वर्णरेखाजी के पावन सान्निध्य में आज बाल दिवस पर किया।कार्यक्रम का उदघाटन नमस्कार महामंत्र से किया गया। महिला मंडल की बहनों ने स्वच्छता गीत का संगान किया। स्वच्छता की शपथ साध्वीश्री जी ने सभी बच्चों को तथा अध्यापकों को दिलाई। अध्यक्षा श्रीमती सरिताजी ने स्वच्छता के विषय में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी और सफाई का महत्व बताया। बच्चों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग साध्वीश्री स्वस्तिकाश्रीजी ने करवाया । साध्वीश्री स्वर्णरेखाजी ने अपने मंगल उदवोधन में बताया बच्चे भगवान का रूप होते हैं ओर उन्हें हम जैसा शिक्षा देंगे वो उसे अपने जीवन मे उतारेंगे।
सभी बच्चों ने मिलकर संकल्प लिया की वो हमेशा स्वच्छता की और ध्यान देंगे तथा भारत को एक स्वच्छ सुंदर भारत बनाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रा खुसबू व गुंजन  ने किया व आभार ज्ञापन अ भा ते यु प के क्षेत्रीय सहयोगी बिरेंद्रजी ने किया जो कि स्कूल के सेक्रेटरी भी हैं।
बच्चों में बिस्कुट,कलर बॉक्स एवं टॉफी का वितरण किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने महिला मंडल के इस कार्य की बहुत सराहना की।

Post a Comment

0 Comments