अधरों पर मुस्कान: हुबली
http://www.jainterapanthnews.in/2017/11/blog-post_84.html
14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष मे हुबली तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में तेरापंथ कन्यामंडल ने अधरों पर मुस्कान आने हेतु दो आश्रम और एक स्लम एरिया के बच्चो को स्वछता का महत्व कन्नड़ में बताया और स्वछता की शपथ दिलाई तथा महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया।
बच्चों को खेल खिला, इनाम भी दिए। बच्चों को ॐ अर्हम कहना भी सिखाया गया। सभी संस्थाओं ने इस कार्य को बच्चों के प्रति जागरूकता का सराहनीय कदम बताया। बच्चों को टूथ किट, चोकलेट, और स्नैक्स वितरण किये गए। महिला मंडल की मंत्री - श्रीमती कंचन चोपड़ा, प्रभारी - दिव्या बोहरा और सभी सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ सहयोग किया।
बच्चों को मुस्कुराते देख हमे लगा की हमे हमेशा इनका सहयोग करना चाहिए। दो कन्याओं ने बच्चों को इंग्लिश सीखने में सहयोग करने का संकल्प किया है।
Leave your valuable comments about this here :