दिनांक १४/११/२०१७ को अ भ ते म म द्वारा निर्देशित बाल स्वच्छ अभियान- "निर्वाण- एक क़दम स्वच्छता की ओर" योजना के तहत तेरापंथ महिला मंडल KGF ने यह बीड़ा उठाया व सरकारी स्कुल मे जा कर सर्व प्रथम स्वच्छ भारत गीत का संगान किया। अध्यक्ष श्रीमती कांता सेठीया ने बताया की बच्चों मे प्रारंभ से ही संस्कार डाले जाये तो हम देश के शुभ भविष्य का निर्माण कर एक स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते है। श्रीमती कांता बांठीया ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुये उनको अपनी कक्षा, घर , मार्ग, मुहल्ला आदी स्वच्छ रखने की सलाह कन्नड़ भाषा मे दी। मंत्री श्रीमती भँवरीबाई हिंगड ने बच्चों को स्वच्छता के बारे मे एक नैतिक कहानी कन्नड़ भाषा मे बहुत ही सरल तरीक़े से समझायी। बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों को श्रीमती कांता बांठीया व श्रीमती प्रिया बांठीया ने बहुत ही रोचक ढंग से खेल खिलाया। बाल दिवस के अवसर पर KGF ते म म द्वारा बच्चों मे फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को श्रीमती ललिताबाई हिंगड ने बच्चों को प्रथम , द्वितीय व प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया व बाल दिवस के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर सभी बच्चों को चोकलेट भी दिया गया।
Sent from my iPhone
Sent from my iPhone
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :