Top Ads

अभातेयुप के ऊर्जावान राष्ट्रीय अध्यक्ष की संगठन यात्रा :कामरेज


2 नवंबर 2017, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया अपनी संगठन यात्रा के तहत कामरेज पधारें, उनके साथ उपाध्यक्ष श्री पंकज डागा, संगठन मंत्री श्री पवन मांडोत, मीडिया प्रभारी श्री महावीर सेमलानी (JTN), व्यक्तित्व विकास कार्यशाला प्रभारी श्री प्रवीण बेताला, जैन विद्या कार्यशाला प्रभारी श्री पवन फुलफगर (JTN), क्षेत्रीय सहयोगी श्री कमलेश दाबिया, तपोयज्ञ प्रभारी श्री नितेश कोठारी तपोयज्ञ प्रभारी श्री दिनेश पोखरणा, अभ्युदय योजना प्रभारी श्री संजय भंसाली, समिति सदस्य श्री विशाल पितलिया व श्री राजेश मादरेचा , तेयुप कामरेज प्रभारी श्री सुभाष चपलोत, किशोर मंडल सहप्रभारी श्री अर्पित नाहर, सूरत तेयुप अध्यक्ष श्री दीपक रांका व सभी गणमान्य पदाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ पधारे।


श्रीमान विमल कटारिया ने अपनी ओजस्वी वाणी से पधारे हुए सभी धर्म अनुरागी भाइयों और बहनों को मंत्रमुग्ध किया, आपके प्रेरणादाई वक्तव्य से सभी युवा साथियों मे नई ऊर्जा का संचार हुआ, सभी साथियों को कंधे से कंधा मिलाकर तेरापंथ धर्म संघ के नए आयामों को कीर्तिमान स्थापना करने के लिए प्रेरित किया। सभी को केंद्र निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने के लिये प्रोत्साहित किया, खासकर तपोयज्ञ , मैं हूं सामायिक साधक, ATDC व किशोर मंडल की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।  कामरेज ने भी तपोयज्ञ अभियान में अपना योगदान देते हुए प्रति महीने की 24 तारीख (12 माह ) उपवास करने का निश्चय किया व TYP कामरेज के अध्यक्ष श्री प्रवीण बाबेल ने यह आश्वासन दिया की तेयुप कामरेज पूरी जागरूकता व पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से केंद्र द्वारा निर्देशित सभी कार्य को पूर्ण करेगा साथ ही आपने यह भी कहा की ATDC शरु करने कि लिए तन मन और धन सभी तरह की सहायता मिलेगी और उधना व सूरत परीषद समय समय पर अपने अनुभवो से हमारा सींचन करते रहेंगे। कार्यक्रम कि बाद खुला मंच भी रखा जिस में सभी कर्यकर्ता की जिज्ञासा के बहुत ही सरल सहजता से जबाब राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री विमलजी ने दिए ।


तेरापंथ सभा कामरेज के अध्यक्ष श्री कंवर लाल धूपिया, TYP अध्यक्ष श्री पवन बाबेल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा किम के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री भीकम दक और चलथान के अध्यक्ष श्री बाबूलाल नौलखा ने अपने अपने क्षेत्र का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, भूतपूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र देरासरीया ने पधारे सभी महानुभावों का स्वागत किया व T M M अध्यक्षा श्रीमती अरूणा देरासरीया ने आभार ज्ञापित किया, मंत्री पिन्टू मांडोत ने मघुर गीतीका प्रस्तुत की। परामर्शक श्री महावीर गन्ना ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया। लगभग 120 से 130 व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments